इस वक्त भारतीय सरजमीं पर ICC द्वारा वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बहुत ही रोमांचक साबित हो रहा है। इस टूर्नामेंट में सभी टीमों ने अपने प्रदर्शन से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है और मौजूदा हालातों को देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि, टूर्नामेंट के आगामी मुकाबले अधिक रोमांचक हो सकते हैं।
लेकिन हाल ही में एक खबर आई है और इस खबर को सुनने के बाद श्रीलंका और बांग्लादेश के क्रिकेट समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं, दरअसल बात यह है कि, इन दोनों ही टीमों के बीच मैच 6 नवंबर को खेला जाएगा और दो में से किसी भी टीम ने 3 नवंबर को अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया है। ऐसे में दोनों ही देशों के समर्थक कयास लगा रहे हैं कि, इन दोनों ही टीमों के बीच मैच को ICC ने किसी कारणवश रद्द कर दिया है।
इस वजह से ट्रेनिंग सेशन अटेंड नहीं कर रही हैं दोनों टीमें
जैसा कि, आप सभी लोग जानते हैं कि, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का यह अहम मुकाबला 6 नवम्बर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस वक्त दिल्ली पहुँच चुकी हैं लेकिन दो में से किसी भी टीम ने प्रैक्टिस सेशन को अटेंड नहीं किया है और इस खबर को सुनने के बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि, हो सकता है ICC ने मैच को रद्द कर दिया हो।
लेकिन इसके पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है और उस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बहुत ही अधिक मायूस हो गए हैं, दरअसल बात यह है कि, इन दिनों दिल्ली का प्रदूषण स्तर बहुत ही ज्यादा है और इसी को नजर में रखते हुए टीम मैनेजमेंट ने प्रैक्टिस सेशन अटेंड करने से मना कर दिया है।
रद्द किया जा सकता है मुकाबला!
अगर दिल्ली के प्रदूषण स्तर में कोई भी सुधार देखने को नहीं मिलता है तो ऐसे में यहाँ पर मैच को आयोजित कराने का कोई भी तुक नहीं बनता है। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि, लगातार गिरते हुए प्रदूषण स्तर को ध्यान में रखते हुए ICC इस मैच को किसी दूसरे मैदान मे आयोजित करा सकती है। अगर दोनों टीमों सहमत हुईं तो मैच को रद्द घोषित करके दोनों ही टीमों में समान अंक बाँट दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें – बीच वर्ल्डकप में टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका चोटिल हार्दिक पांड्या पूरे टूर्नामेंट से बाहर, इस खिलाड़ी ने किया रिप्लेस