साल 2024 की शुरुआत हो चुकी है और इस साल आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप को जून के महीने में वेस्टइंडीज और अमेरिका क्रिकेट बोर्ड की संयुक्त मेजबानी में आयोजित करने का फैसला की है। टी 20 वर्डकप को आईसीसी 1 जून से आयोजित करेगी और इसके लिए हाल ही में शेड्यूल जारी किया है। सभी क्रिकेट फैंस इस टी 20 वर्ल्डकप का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
इस वर्ल्डकप में भारतीय टीम भी भाग ले रही है और भारतीय टीम को आईसीसी ने पाकिस्तान, आयरलैंड, युगांडा, कनाडा की टीम के साथ रखा है और टीम अपने सभी मैच इन्हीं टीमों के साथ खेलेगी।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है और उस खबर के अनुसार आईसीसी ने आईसीसी इवेंट को हाल ही में आयोजित कराने का फैसला किया है। इसके साथ ही आईसीसी ने बीते ही दिनों इसके लिए शेड्यूल का भी ऐलान किया है।
24 जनवरी से खेला जाएगा यह वर्ल्डकप

बीते दिनों आईसीसी ने जिस मेगा इवेंट के लिए शेड्यूल का ऐलान किया है वह मेगा इवेंट और कोई नहीं बल्कि आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप है। आईसीसी के द्वारा अंडर 19 वर्ल्डकप को हर एक दो साल के बाद आयोजित कराया जाता है और इस बार आईसीसी अंडर 19 वर्ल्डकप को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 24 जनवरी से होने जा रही है और इसका फाइनल मुकाबला 11 फरवरी के दिन आयोजित किया जाएगा।
इन टीमों के साथ होगा टीम इंडिया का मुकाबला
अंडर 19 वर्ल्डकप मे टीम इंडिया को बांग्लादेश, आयरलैंड और अमेरिका की टीमों के साथ मुकाबला खेलना है और ये सभी मुकाबले दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर आयोजित किए जाएंगे। इन मैचों को जीतकर टीम इंडिया टूर्नामेंट के आगामी चरणों के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती है और हार के साथ ही टूर्नामेंट में टीम इंडिया का सफर समाप्त हो जाएगा।
कुछ ऐसा है अंडर 19 वर्ल्डकप में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
अगर बात करें अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप में टीम इंडिया के रिकॉर्ड की तो टीम इंडिया का रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट मे बहुत ही बेहतरीन रहा है और टीम इंडिया ने 5 मर्तबा इस वर्ल्डकप ट्रॉफी को अपने नाम किया है। टीम इंडिया ने साल 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में अंडर 19 वर्ल्डकप ट्रॉफी को अपने नाम किया है।
इसे भी पढ़ें – रणजी में पुजारा ने ठोका दोहरा शतक, इंग्लैंड सीरीज में मिली एंट्री, द्रविड़ के लाडले को करेंगे रिप्लेस