Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ICC का बड़ा ऐलान, अब टीम के हेड कोच से लेकर स्पोर्टिंग स्टाफ भी प्लेइंग इलेवन में खेल पाएंगे

T20 World Cup

T20 World Cup: अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से पहले इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, अब क्रिकेट टीमें अपने प्लेइंग इलेवन में हेड कोच से लेकर सपोर्ट स्टाफ तक को शामिल कर सकती हैं।

हालांकि, आईसीसी (ICC) का यह नियम कुछ शर्तो के साथ लागू होगा। इसका इस्तेमाल करने वाली पहली टीम ऑस्ट्रेलिया बनेगी, जो टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के शुरु होने से पहले ही नियम का इस्तेमाल कर लेगी।

T20 World Cup के प्रैक्टिस मैच में खेलेगा ऑस्ट्रेलिया का सपोर्ट स्टाफ

AUSTRALIA CRICKET TEAM

ऑस्ट्रेलिया को खिलाड़ियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है और आईपीएल के कारण कई खिलाड़ी थकान से जूझ रहे हैं।  ऐसे में टी20 विश्व कप के अभ्यास मैचों में ऑस्ट्रेलिया को अपने सपोर्ट स्टाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया को बुधवार को नामीबिया और शुक्रवार को त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलने हैं, लेकिन इन दो मैचों के लिए उसके पास केवल आठ खिलाड़ी ही उपलब्ध हैं। ऑस्ट्रेलिया के अधिकांश खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ खेलने के बाद ब्रेक लेंगे।

चोट से जूझ रहे हैं कप्तान मिचेल मार्श

कप्तान मिशेल मार्श मांसपेशियों की खिंचाव से उबर रहे हैं। इस दौरान उन्होंन क्रिकेट डॉट एयू से बात करते हुए कहा कि हमारे पास पर्याप्त खिलाड़ी नहीं हैं। ऐसे में जितने खिलाड़ी हैं वें खेलेंगे और हम प्लेइंग इलेवन में कुछ सपोर्ट स्टाफ को शामिल कर लेंगे। मार्श ने कहा कि हमें उन्हें आराम देने की जरुरत है। वें बहुत क्रिकेट खेल कर आ रहे हैं। ऐसे में बोर्ड ने उन्हें अपने परिवार से मिलने, तरोताजा होने और इस टूर्नामेंट के लिए  तैयार होने के लिए घर पर कुछ समय बिताने के लिए वक्त दिया।

आईपीएल प्लेऑफ के बाद परिवार के साथ समय बिता रहे खिलाड़ी

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल फाइनल रविवार रात को समाप्त हुआ और ट्रैविस हेड, पैट कमिंस और प्लेयर ऑफ द मैच मिशेल स्टार्क फाइनल का हिस्सा थे। इन तीनों के अलावा, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे कैमरून ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल, सप्ताह के अंत तक बारबाडोस में विश्व कप टीम से जुड़ेंगे, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले मार्कस स्टोइनिस के नामीबिया अभ्यास मैच के बाद ही त्रिनिदाद पहुंचने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: फाइनल जीत के साथ ही KKR के इन 2 खिलाड़ियों ने किया संन्यास का ऐलान! अब कभी IPL में नहीं आएंगे नजर

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!