T20 World Cup 2024

T20 World Cup 2024: करीब एक महीने तक चलने वाला आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 अब अपनी समाप्ति की ओर है। 2 जून को इसकी धमाकेदार शुरुआत हुई थी। वहीं 29 जून को फाइनल खेला जाएगा। टूर्नामेंट की पहली फाइनलिस्ट का खुलासा हो गया है।

दरअसल पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका ने विश्व कप (T20 World Cup 2024) के खिताबी मुकाबले के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। अब भारत-इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनल के बाद दूसरी फाइनलिस्ट का भी पता चल जाएगा। बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंट की विजेता और उप-विजेता टीम के ऊपर पैसों की बारिश करने वाली है।

Advertisment
Advertisment

T20 World Cup 2024: विजेता टीम होगी मालामाल

T20 World Cup 2024

आईसीसी (ICC) इस बार टी20 विश्व कप 2024 में भाग लेने वाली टीमों के ऊपर पैसों की वर्षा करने वाली है। केवल विनर ही नहीं, बल्कि रनर-अप टीमों के अलावा सभी 20 टीमों को मालामाल कर देगी। टूर्नामेंट शुरु होने से पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने इसकी घोषणा कर दी थी।

इसके तहत आईसीसी इस बार कुल 93.52 करोड़ रुपये केवल प्राइज़ मनी के रूप में देने वाली है। विश्व कप (T20 World Cup 2024) जीतने वाली टीम को सबसे ज्यादा रुपये मिलेंगे। बता दें कि 29 जून को जो भी टीम ट्रॉफी उठाएगी, उसे भारतीय रुपयों में 20.36 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

सेमीफाइनलिस्ट को मिलेंगे इतने रुपये

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की उपविजेता टीम पर भी पैसों की वर्षा होगी। दरअसल उन्हें कुल 10.64 करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। सेमीफाइनल से बाहर होने वाली दोनों टीमों को 6.58 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।

सुपर-8 में पहुंचने वाली प्रत्येक टीम 3,19 करोड़ लेकर अपने घर जाएगी। वहीं अंक तालिका में 9वें से लेकर 12वें पायदान पर रहने वाली टीमों को 2.06 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा 13वें से लेकर 20वें पायदान पर समाप्त करने वाली टीम 1,87 करोड़ रुपये हासिल करेगी।

पिछले विश्व कप से दोगुनी राशि होंगे खर्च

बता दें कि पिछला टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था। उस दफा आईसीसी ने प्राइज मनी के तौर पर कुल 46.72 करोड़ रुपये खर्चे थे। टूर्नामेंट की विजेता टीम इंग्लैंड को 12.8 करोड़ रुपये, रनर-अप टीम पाकिस्तान को 6.4 करोड़ रुपये व सेमीफाइनलिस्ट टीमें टीम इंडिया (Team India) और न्यूजीलैंड को 3.2 करोड़ रुपये मिले थे। 2024 संस्करण में इनामी राशि दोगुनी हो गई है।

 

यह भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप के बाद संन्यास का ऐलान कर रहे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, वेस्टइंडीज की धरती से ही कहेंगे क्रिकेट को अलविदा