ICC threatened Jay Shah, if he does not go to Pakistan for Champions Trophy, then Team India will be banned, then this team will play CT2025

ICC: अभी वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जा रहा है। जिसमें सुपर 8 राउंड खेला जा रहा है। भारतीय टीम सुपर 8 में जगह पहले ही बना चुकी है। जबकि अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब है। सुपर 8 राउंड में टीम इंडिया अपने पहले मुकाबले में जीत हासिल कर चुकी है।

बता दें कि, 22 जून को टीम इंडिया अब बांग्लादेश के साथ मैच खेलेगी। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लग गया है। क्योंकि, इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउन्सिल (ICC) ने बीसीसीआई (BCCI) को चेताया है। अगर टीम इंडिया पाकिस्तान में खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेलने नहीं जाती है। तो भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

ICC ने BCCI को चेताया!

ICC ने जय शाह को दी धमकी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं गए पाकिस्तान, तो टीम इंडिया हो जाएगी बैन, फिर ये टीम खेलेगी CT2025 1

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने काफी मेहनत की है। जिसके चलते पाकिस्तान की मेजबानी में 28 साल बाद कोई आईसीसी (ICC) टूर्नामेंट खेला जाना है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (CT2025) की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। जिसके चलते भारतीय टीम के खेलने पर अभी भी संदेह बना हुआ है।

क्योंकि, पाकिस्तान में टीम इंडिया साल 2008 के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेली है। लेकिन अब आईसीसी ने बीसीसीआई और जय शाह को चेताया है कि, अगर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है तो पाकिस्तान की सरजमीं पर क्रिकेट खेलना होगा। क्योंकि, इस बार आईसीसी हाइब्रिड मॉडल के बारे में नहीं सोच रही है।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया हो सकती है बाहर

अगर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान की मेजबानी में खेलने नहीं जाती है। तो टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा। बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने अंतिम फैसला भारतीय सरकार पर छोड़ दिया है।

क्योंकि, ऐसा माना जा रहा है कि, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में खेलने जाएगी या नहीं इसका अंतिम फैसला सरकार को ही लेना है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया का पाकिस्तान में जाना बहुत मुश्किल नजर आ रहा है।

श्रीलंका कर जाएगी क्वालीफाई

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से अगर भारतीय टीम अपना नाम वापस भी लेती है तो श्रीलंका टीम के लिए यह बड़ी खुशखबरी होगी। क्योंकि, टीम इंडिया जैसे ही अपना नाम वापस लेगी चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका टीम क्वालीफाई कर जाएगी।

बता दें कि, वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट्स टेबल में जो टीमें टॉप 8 में हैं वह पहले से ही चैंपियंस ट्रॉफी में जगह बना चुकी हैं। लेकिन श्रीलंका टीम 9वें स्थान पर है। जिसके चलते श्रीलंका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी।

Also Read: एक महीने में अर्श से फर्श पर आ गया ये भारतीय क्रिकेटर, अब सिर्फ संन्यास ही बचा आखिरी विकल्प, अगरकर कभी नहीं देंगे मौका