Posted inक्रिकेट (Cricket)

ICC के अल्टीमेटम से चमकी जायसवाल-गिल की किस्मत, भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में मिल सकती अब वाइल्डकार्ड एंट्री

T20 World Cup 2026

Yashasvi Jaiswal Shubman Gill wildcard entry T20 World Cup 2026 : टी20 विश्व कप 2026 से पहले टीम इंडिया के भीतर बड़े बदलाव की आहट तेज हो गई है। स्क्वाड घोषित होने के बावजूद चयन को लेकर अब भी सस्पेंस बना हुआ है और आने वाले दिनों में तस्वीर पूरी तरह बदल सकती है। टीम मैनेजमेंट किसी भी हाल में आधा-अधूरा फैसला नहीं लेना चाहता।

इसी बीच खबर है कि कोच गौतम गंभीर तय समयसीमा से पहले कड़ा कदम उठा सकते हैं, जिससे मौजूदा टीम के दो खिलाड़ियों की राह मुश्किल हो सकती है। इस संभावित फेरबदल का सीधा फायदा कुछ युवा बल्लेबाज़ों को मिलता नजर आ रहा है।

खासतौर पर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को लेकर चर्चाएं तेज हैं कि उन्हें आखिरी वक्त पर टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में वाइल्डकार्ड एंट्री मिल सकती है। अगर ऐसा होता है, तो टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी योजना पूरी तरह नए रंग में नजर आ सकती है। आइये जानते हैं कैसे मिल सकती हैं इन दोनों खिलाड़ियों को वाइल्ड कार्ड एंट्री।

टी20 वर्ल्ड कप टीम में जायसवाल-गिल को मिल सकती हैं वाइल्डकार्ड एंट्री

Jaiswal and Gill redeemed themselves with fifties in the fourth T20I  against West Indies | ESPNcricinfo

टी20 विश्व कप 2026 को लेकर स्क्वाड का ऐलान हो चुका है, लेकिन चयन को लेकर सस्पेंस अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इसकी सबसे बड़ी वजह आईसीसी का नियम है, जिसके अनुसार सभी टीमें 31 जनवरी 2026 तक अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं। इसी नियम ने आखिरी समय तक चर्चाओं को ज़िंदा रखा है।

टीम इंडिया के कैंप में भी संभावित फेरबदल को लेकर मंथन जारी है। टीम मैनेजमेंट किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता और हर विकल्प पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। ऐसे में अगर स्क्वाड में बदलाव होता है, तो यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे युवा बल्लेबाज़ों को टी20 विश्व कप टीम में वाइल्डकार्ड एंट्री मिल सकती है।

रिंकू सिंह और ईशान किशन हो सकते हैं बाहर

आईसीसी के नियम के अनुसार 31 जनवरी 2026 तक स्क्वाड में बदलाव की अनुमति है, इसी वजह से टीम इंडिया के चयन को लेकर संभावनाएं बन रही हैं।

मौजूदा हालात में यह चर्चा है कि अगर टीम मैनेजमेंट बदलाव का फैसला करता है, तो शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को रिंकू सिंह और ईशान किशन की जगह मौका मिल सकता है।

फिलहाल यह केवल संभावनाओं और नियम के दायरे में चल रही चर्चाएं हैं। अंतिम फैसला खिलाड़ियों के प्रदर्शन और टीम संतुलन को देखते हुए ही लिया जाएगा।

7 फरवरी से शुरू होगा T20 World Cup 2026

टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है, जिसकी संयुक्त मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। लंबे समय बाद दोनों देशों को एक साथ इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका मिला है, जिससे फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इसके बाद टीम इंडिया 12 फरवरी को नामीबिया से भिड़ेगी। टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 फरवरी को श्रीलंका में खेला जाएगा, जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इस हाई-वोल्टेज मैच का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

लीग चरण में भारत का आखिरी मुकाबला 18 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला जाएगा, जिसके बाद टीम की आगे की राह तय होगी।

टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत का स्क्वाड :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह।

ये भी पढ़े : इस स्टार ऑलराउंडर के सिर पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, 13 साल के छोटे भाई का हुआ निधन

FAQS

टी20 वर्ल्ड कप 2026 कब शुरू होगा?

7 फरवरी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी कौन करेगा?

भारत-श्रीलंका

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!