खासतौर पर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को लेकर चर्चाएं तेज हैं कि उन्हें आखिरी वक्त पर टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में वाइल्डकार्ड एंट्री मिल सकती है। अगर ऐसा होता है, तो टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी योजना पूरी तरह नए रंग में नजर आ सकती है। आइये जानते हैं कैसे मिल सकती हैं इन दोनों खिलाड़ियों को वाइल्ड कार्ड एंट्री।
टी20 वर्ल्ड कप टीम में जायसवाल-गिल को मिल सकती हैं वाइल्डकार्ड एंट्री

टी20 विश्व कप 2026 को लेकर स्क्वाड का ऐलान हो चुका है, लेकिन चयन को लेकर सस्पेंस अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। इसकी सबसे बड़ी वजह आईसीसी का नियम है, जिसके अनुसार सभी टीमें 31 जनवरी 2026 तक अपने वर्ल्ड कप स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं। इसी नियम ने आखिरी समय तक चर्चाओं को ज़िंदा रखा है।
टीम इंडिया के कैंप में भी संभावित फेरबदल को लेकर मंथन जारी है। टीम मैनेजमेंट किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहता और हर विकल्प पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है। ऐसे में अगर स्क्वाड में बदलाव होता है, तो यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल जैसे युवा बल्लेबाज़ों को टी20 विश्व कप टीम में वाइल्डकार्ड एंट्री मिल सकती है।
रिंकू सिंह और ईशान किशन हो सकते हैं बाहर
आईसीसी के नियम के अनुसार 31 जनवरी 2026 तक स्क्वाड में बदलाव की अनुमति है, इसी वजह से टीम इंडिया के चयन को लेकर संभावनाएं बन रही हैं।
मौजूदा हालात में यह चर्चा है कि अगर टीम मैनेजमेंट बदलाव का फैसला करता है, तो शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को रिंकू सिंह और ईशान किशन की जगह मौका मिल सकता है।
फिलहाल यह केवल संभावनाओं और नियम के दायरे में चल रही चर्चाएं हैं। अंतिम फैसला खिलाड़ियों के प्रदर्शन और टीम संतुलन को देखते हुए ही लिया जाएगा।
7 फरवरी से शुरू होगा T20 World Cup 2026
टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है, जिसकी संयुक्त मेजबानी भारत और श्रीलंका करेंगे। लंबे समय बाद दोनों देशों को एक साथ इस बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी का मौका मिला है, जिससे फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ मुकाबले से करेगी। इसके बाद टीम इंडिया 12 फरवरी को नामीबिया से भिड़ेगी। टूर्नामेंट का सबसे बहुप्रतीक्षित मुकाबला 15 फरवरी को श्रीलंका में खेला जाएगा, जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। इस हाई-वोल्टेज मैच का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
लीग चरण में भारत का आखिरी मुकाबला 18 फरवरी को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेला जाएगा, जिसके बाद टीम की आगे की राह तय होगी।
टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारत का स्क्वाड :
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह।
ये भी पढ़े : इस स्टार ऑलराउंडर के सिर पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, 13 साल के छोटे भाई का हुआ निधन