अजीत अगरकर ने अगर पहले ही कर दिया होता ये काम, तो आज तिलक वर्मा नहीं रिंकू सिंह होते टीम इंडिया के हिस्सा

टीम इंडिया के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर जब से अपने पद पर आए है तब से उनके द्वारा लिए गए कई फैसलों की खूब आलोचना हुई है. अगरकर ने अपनी अगुवाई में टी20 फॉर्मेट के लिए पहली टीम वेस्टइंडीज दौरे पर चुनी थी.

उस सीरीज में अगरकर ने टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ियों को पहली बार चुना था जिसमें तिलक वर्मा का भी नाम शामिल था. वही अगर उस सीरीज में अजीत अगरकर रिंकू सिंह को मौका देते तो शायद आज रिंकू टीम इंडिया के साथ एशिया कप की टीम का हिस्सा हो सकते थे.

Advertisment
Advertisment

तिलक वर्मा हैं वनडे टीम का हिस्सा

टीम मैनेजमेंट और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने वेस्टइंडीज दौरे पर होने वाले टी20 मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में तिलक वर्मा को शामिल किया था.

जिसके बाद तिलक वर्मा ने उस दौरे पर होने वाले पांचो मुक़ाबलों में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उस सीरीज में तिलक ने 5 मुकाबलों में 174 रन बनाए थे. यह रन उन्होंने 138.09 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे। जिसके चलते तिलक वर्मा आज टीम इंडिया के साथ एशिया कप खेलने के लिए श्रीलंका गए हुए है.

रिंकू सिंह को नहीं मिला है एशिया कप की टीम में मौका

rinku singh

रिंकू सिंह ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए केवल दो टी20 मुक़ाबले खेले है. जिसमें से उन्हें केवल ही मुक़ाबले में टीम इंडिया की तरफ से बैटिंग करने का मौका मिला है. उस मुक़ाबले में उन्होंने 20 गेंदों पर 38 रन बनाए थे और अपनी पारी में 3 छक्के और 2 चौके लगाए थे.

Advertisment
Advertisment

रिंकू सिंह के पास अपना टैलेंट इंटरनेशनल लेवल पर दिखाने का अधिक मौका नहीं मिला और टीम मैनेजमेंट ने भी उन्हें अधिक मौका देने का प्रयास नहीं किया. जिसके कारण रिंकू सिंह को एशिया कप की टीम में नहीं चुना गया.

एशिया कप के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा

ट्रैवलिंग रिजर्व: संजू सैमसन

Also Read : ‘वो टीम में रहने लायक नहीं…’, एशिया कप में सूर्या को चुने जाने पर बवाल, रोहित-अगरकर पर फूटा पूर्व हेड कोच का गुस्सा