T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए अमेरिका पहुंच गई है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजाबानी में होने वाली टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की शुरुआत एक जून से अमेरिका और कनाडा के मुकाबले से होगी। हालांकि, भारतीय टीम का पहला मुकाबला पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ हैं।
भारतीय टीम में कुल पन्द्रह खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जिनमें से अधिकांश खिलाड़ी फॉर्म से
जूझ रहे हैं। इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। ऐसे में अगर कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, टीम इंडिया रिंकू सिंह (Rinku Singh) की बजाय इस खिलाड़ी की टीम में जगह दे सकती है।
T20 World Cup में रिंकू सिंह नहीं, T Natarajan को मिलेगी जगह
T. Natarajan
टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया चार रिजर्व प्लेयर्स की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह, गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल, राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान और दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज खलील अहमद इस लिस्ट में शामिल हैं।
हालांंकि, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पूरे आईपीएल में खराब से जूझते रहे और अर्शदीप ने भले ही 14 मैचों में 19 विकेट चटकाए हों, लेकिन उनका इकॉनमी रेट 10 से अधिक का रहा है। ऐसे में अगर टीम इंडिया का कोई खिलाड़ी चोटिल होता है, तो उनकी टी नटराजन को शामिल किया जा सकता है।
इसलिए कटेगा रिंकू सिंह का पत्ता
रिंकू सिंह का टीम इंडिया के लिए मध्यक्रम में खेलते हैं, ऐसे में देखा जाए तो कई सारे खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते हैं और फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़, रिंकू सिंह की जगह टी नटराजन को टीम में शामिल कर सकते हैं। वहीं, रिंकू सिंह इस सीजन में फॉर्म से जूझते रहे हैं। जबकि नटराजन ने शानदार प्रदर्शन किया है।
रिंकू ने केकेआर के लिए इस आईपीएल सीजन में 14 मैचों में 18 की औसत से 168 रन ही बना सके हैं। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी नटराजन ने 14 मैचों में 9 की इकॉनमी से 19 विकेट निकाले हैं। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 24 से थोड़ा अधिक और स्ट्राइक रेट 16 के आसपास रहा है।