IPL 2025 में CSK की शुरुआत काफी खराब रही है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन इस सीज़न में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। आईपीएल 2025 में अब तक CSK ने 8 मुकाबले खेले हैं लेकिन इनमें से सिर्फ दो ही मुकाबले चेन्नई जीत पाई है। जबकि छह मुकाबलों में शिकस्त का सामना करना पड़ा है। लगातार मिल रही हार के बाद CSK के फैंस को इस बात की चिंता सता रही है कि धोनी एंड कंपनी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर पाएगी या नहीं। चलिए जानते हैं क्या प्लेऑफ में जगह बना पाएगी CSK।
अब भी प्लेऑफ में जगह बना सकती है CSK

इस बात को बिल्कुल नहीं नकारा जा सकता है कि सीएसके की छह शिकस्त के बाद उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें काफी कम है। लेकिन धोनी एंड कंपनी के पास अब भी प्लेऑफ में जगह बनाने के मौके हैं। प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए, CSK को अपने शेष सभी छह मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे, जो कि उनके वर्तमान प्रदर्शन को देखते हुए एक मुश्किल काम है। उनका नेट रन रेट भी सबसे खराब है, जिससे उनकी राह और कठिन हो जाती है।
ये भी पढ़ें: IPL 2025 POINTS TABLE: जीत के बावजूद Delhi को नुकसान, तो Lucknow की उम्मीदों पर लगा विराम, प्लेऑफ की 4 टीमें लगभग तय
यहां उनके खेले गए मैचों के परिणाम हैं:
CSK बनाम मुंबई इंडियंस: CSK 4 विकेट से जीता
CSK बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: RCB 50 रन से जीता
राजस्थान रॉयल्स बनाम CSK: RR 6 रन से जीता
दिल्ली कैपिटल्स बनाम CSK: DC 25 रन से जीता
पंजाब किंग्स बनाम CSK: PBKS 18 रन से जीता
CSK बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स: KKR 8 विकेट से जीता
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम CSK: CSK 5 विकेट से जीता
मुंबई इंडियंस बनाम CSK: MI 9 विकेट से जीता
कुछ इस प्रकार हैं सीएसके के आने वाले मुकाबले
25 अप्रैल – बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
30 अप्रैल – पंजाब किंग्स
03 मई – रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
07 मई – कोलकाता नाईट राइडर्स
12 मई – राजस्थान रॉयल्स
18 मई – गुजरात टाइटंस
ये भी पढ़ें: Pant के साथ LSG मैनेजमेंट भी गुनहगार, ये 3 बेवकूफियां बनी शर्मनाक हार की वजह