Posted inक्रिकेट (Cricket)

गुवाहाटी टेस्ट में अगर इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेले कोच गंभीर, तो टीम इंडिया को मिल सकती है जीत

गुवाहाटी टेस्ट में अगर इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेले कोच गंभीर, तो Team India को मिल सकती है जीत

Team India Strong Playing 11: गुवाहाटी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा व आखिरी टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जाना है। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम को पहली बार टीम इंडिया की टेस्ट में मेजबानी का मौका मिला है।

गुवाहाटी टेस्ट में भारत को हर हाल में जीत चाहिए, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका 1-0 से आगे है। ऐसे में हम आपको दूसरे टेस्ट के लिए वो प्लेइंग 11 बताने जा रहे हैं, जिसका चयन हेड कोच गौतम गंभीर ने किया तो भारत को जीत मिल सकती है।

शुभमन गिल के बाहर होने पर सुदर्शन और पडीक्कल दोनों को Team India की प्लेइंग 11 में मिलना चाहिए मौका

गुवाहाटी टेस्ट में अगर इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेले कोच गंभीर, तो Team India को मिल सकती है जीत

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) के नियमित कप्तान शुभमन गिल का खेलना तय नहीं है। गिल को कोलकाता टेस्ट में गर्दन में इंजरी हो गई थी और इसके बाद से ही उनके खेलने पर संशय बना हुआ है। भारतीय कप्तान टीम इंडिया के साथ गुवाहाटी गए हुए हैं लेकिन उनके खेलने पर फैसला कल फिटनेस टेस्ट के बाद ही होगा।

अगर गुवाहाटी टेस्ट में शुभमन गिल नहीं खेलते हैं तो फिर टीम इंडिया (Team India) की कमान उपकप्तान ऋषभ पंत संभालते नजर आएंगे। वहीं, गिल के ना खेलने पर भारत को अपने बल्लेबाजी क्रम को थोड़ा मजबूती देने की जरूरत होगी, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के पास जबरदस्त गेंदबाजी आक्रमण है, जो फिर से भारतीय बल्लेबाजों को ढेर करने के बारे में सोच रहा होगा। इसी वजह से साई सुदर्शन और देवदत्त पडीक्कल के रूप में टीम इंडिया को अपने बल्लेबाजी क्रम में दो स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों को शामिल करना चाहिए।

साई सुदर्शन नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वहीं देवदत्त पडीक्कल को नंबर 4 पर आजमाया जा सकता है। अगर भारत किसी दाएं हाथ के बल्लेबाज को इस क्रम पर खिलाना चाहता है तो फिर ध्रुव जुरेल को प्रमोट करने का भी विकल्प रहेगा और पडीक्कल को नीचे किया जा सकता है। इस तरह भारत (Team India) के बल्लेबाजी यूनिट में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल और देवदत्त पडीक्कल के रूप में मजबूत विकल्प रहेंगे। वहीं, इनके साथ विकेटकीपर और कप्तान ऋषभ पंत भी बल्लेबाजी में होंगे।

दो स्पिन ऑलराउंडर के साथ नितीश कुमार रेड्डी की हो वापसी

टीम इंडिया (Team India) ने कोलकाता टेस्ट में 3 स्पिन ऑलराउंडर खिलाए लेकिन वाशिंगटन सुंदर का गेंदबाजी में सिर्फ 1 ओवर के लिए ही इस्तेमाल हुआ। ऐसे में भारतीय टीम को गुवाहाटी में इस गलती से बचना चाहिए और रवींद्र जडेजा के साथ सुंदर या अक्षर पटेल में से किसी एक को ही प्लेइंग 11 में रखना चाहिए, ताकि जो भी खेले, उसकी काबिलियत का सही से इस्तेमाल हो। वहीं, जिसे ड्रॉप किया जाए, उसकी जगह पेस ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी की एंट्री हो

नितीश कुमार रेड्डी के आने से भारत (Team India) के बल्लेबाजी क्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाजों की भरमार कम हो जाएगी और जरूरत के हिसाब से नितीश का बल्लेबाजी क्रम में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा, जब गेंदबाजी में तेज गेंदबाजों को ब्रेक की जरूरत हो तब भी नितीश को लाया जा सकता है या फिर पार्टनरशिप ब्रेकर के रूप में भी उनका इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस तरह टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजी विभाग में रवींद्र जडेजा के साथ एक स्पिन ऑलराउंडर, एक पेस ऑलराउंडर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को मौका मिलना चाहिए।

गुवाहाटी टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) की मजबूत प्लेइंग 11

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर/अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज

FAQs

टीम इंडिया को शुभमन गिल के बाहर होने पर किन 2 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों को मौका देना चाहिए?
टीम इंडिया को शुभमन गिल के बाहर होने पर साई सुदर्शन और देवदत्त पडीक्कल के रूप में 2 स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों को मौका देना चाहिए।
गुवाहाटी टेस्ट कब और कितने बजे से शुरू होगा?
गुवाहाटी टेस्ट 22 नवंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें: Ashes के फर्स्ट टेस्ट के लिए 24 घंटे पहले ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान, स्मिथ, ख्वाजा, हेड, स्टार्क…..

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!