Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

गौतम गंभीर के कोचिंग संभालते ही इस प्लेइंग इलेवन से खेलेगा भारत, फिर कभी नहीं पड़ेगी 12वें खिलाड़ी की भी जरुरत

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: भारत का अगला हेड कोच कौन होगा, इसका बीसीसीआई जल्द ही ऐलान करने वाली है। फिलहाल दो नाम इस पद के लिए आगे चल रहे हैं। पहला नाम गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का है। जब से उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को आईपीएल 2024 का चैंपियन बनाया है, तब से फैंस और क्रिकेट विशेषज्ञ उनके नाम पर अधिक जोर दे रहे हैं।

जिस शैली के गौती खिलाड़ी रहे हैं, उस हिसाब से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी कोचिंग में भी आक्रामकता देखने को मिल सकती है। साथ ही वह युवा खिलाड़ियों को पर अधिक दांव खेलते हैं। आइए इस आर्टिकल में जान लेते हैं, गौतम गंभीर किन 11 प्लेयर्स को परमानेंट मौका दे सकते हैं।

Gautam Gambhir बनेंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच

Gautam Gambhir

वर्तमान में टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल जल्द समाप्त होने वाला है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद कोई और इस पद को संभालने वाला है। बता दें कि नए कोच का कार्यकाल जुलाई 2024 से लेकर दिसंबर 2027 तक रहने वाला है।

खबरों की मानों तो अगले कोच के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नाम पर लगभग मुहर लग ही गई है। बीते दिन उन्होंने क्रिकेट सलाहकार समिति के सामने इंटरव्यू भी दिया। उनका साक्षात्कार काफी अच्छा रहा था, और वह अपने जवाब से पैनल को प्रभावित कर पाने में सफल भी हुए।

इन प्लेयर्स को मिलने वाला है टीम में मौका

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पास कोचिंग का अनुभव भले ही न हो, मगर वह आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और केकेआर के मेंटर रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अधिक से अधिक युवा खिलाड़ियों को मौका दिया। गंभीर को इसका नतीजा भी अच्छा मिला। ऐसे में कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है, कि वह हर फॉर्मैट में अपनी अलग-अलग टीम बनाएंगे। हालांकि इसमें भी 11 बेहतरीन प्लेयर्स को परमानेंटली खिलाएंगे।

ये खिलाड़ी होगा टीम का कप्तान

पिछले साल भारत में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की काफी प्रशंसा की थी। ऐसे में वह जब हेड कोच बनकर आएंगे, तो रोहित के हाथों में ही यह बड़ी जिम्मेदारी देंगे। आइए एक नजर गंभीर की प्लेइंग इलेवन पर भी डाल लेते हैं।

गौतम गंभीर की संभावित प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी।

 

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान मैच से चंद घंटो पहले टीम इंडिया के इस क्रिकेटर ने किया सुसाइड, रोहित-कोहली का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!