Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) के वर्तमान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के समापन के साथ ही समाप्त हो जाएगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के लिए इस समय नये हेड कोच की तलाश कर रही है।
टीम इंडिया के हेड कोच (Head Coach) पद के लिए इस समय गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के नाम के की चर्चा चल रही है और कयास लगाए जा रहे हैं कि गंभीर को बीसीसीआई का भी समर्थन प्राप्त है। ऐसे में अगर गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं, तो टीम में सालों बाद एक बूढ़े खिलाड़ी की वापसी होगी।
Gautam Gambhir के हेड कोच बनते ही होगी इस खिलाड़ी की टीम में वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकात नाइट राइडर्स के मेंटोर गौतम गंभीर को अगर टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी सौंपी जाती है, तो उनके पदभार संभालते ही टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर की वापसी की तय है। भुवनेश्वर कुमार काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। ऐसे में गंभीर अगर टीम इंडिया के हेड कोच बनते हैं और भुवनेश्वर कुमार घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो उनकी टीम में वापसी तय है।
टीम इंडिया पेस तिकड़ी का अहम हिस्सा थे Bhuvneshwar Kumar
इस समय इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार एक समय टीम इंडिया की पेस तिकड़ी अहम हिस्सा थे। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालते थे। हालांकि, पिछले लंबे समय भुवनेश्वर टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने अपना आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 2022 में खेला था। इस टी20आई मैच उन्होंने 4 ओवर 35 रन खर्च किए थे और इस दौरान उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली थी।
इसी मैच में टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे अर्शदीप सिंह ने 4 विकेट और टी20 विश्व कप की टीम इंडिया का हिस्सा मोहम्मद सिराज ने भी 4 विकेट लिए थे। इस मैच में हर्षल पटेल ने भी एक विकेट चटकाया था। इस मैच के बाद ही चयनकर्ताओं ने अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें लगातार मौके देने का फैसला किया। हालांकि, टीम से बाहर होने के भुवनेश्वकर कुमार ने कई मौको पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें टीम में जगह नहीं मिली।
यह भी पढ़ें: पान बेचने वाले के बेटे की रातोंरात चमकी किस्मत, जिम्बाब्वे दौरे के लिए अचानक टीम इंडिया में मिला मौका