Gautam Gambhir: टीम इंडिया के हेड कोच को लेकर अभी भी काफी संशय है। सोशल मीडिया पर अफवाहों का बाजार काफी गर्म है। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स में किसी न किसी को लेकर दावा किया जा रहा है। उस लिहाज से पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का भी नाम सुर्खियों में है।
दरअसल उन्हें लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि वह अगले हेड कोच बनाए जा सकते हैं। अगर ऐसा वाकई में होता है, तो इससे तीन खिलाड़ियों को काफी फायदान होने वाला है। भारतीय टीम में लंबे समय बाद उनकी वापसी हो जाएगी। आइए जरा विस्तार से इसके बारे में जान लेते हैं।
Gautam Gambhir बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस समय आईपीएल 2024 (IPL 2024) में व्यस्त हैं। बता दें कि इस सीजन के शुरु होने से पूर्व उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाईट राइडर्स ने उन्हें अपना मेंटर बनाया था। गंभीर ने टीम के मालिक शाहरुख खान को निराश नहीं किया।
उन्होंने अपने मार्गदर्शन में केकेआर को 17वें संस्करण के फाइनल में पहुंचा दिया। खबरों की मानें तो इससे प्रभावित होकर बीसीसीआई (BCCI) ने गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया का अगला हेड कोच बनने के लिए संपर्क किया है। देखना है वह इस ऑफर को स्वीकार करते हैं या नहीं।
इन तीन खिलाड़ियों की होगी टीम में वापसी
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अगर भारत का हेड कोच बन जाते हैं, तो इसका लाभ कोलकाता नाईट राइडर्स के तीन खिलाड़ियों को होगा। इसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), नीतीश राणा (Nitish Rana) और मनीष पांडे (Manish Pandey) का नाम शामिल है। गौरतलब है कि ये प्लेयर्स पिछले काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं।
श्रेयस ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। तब से लेकर अब तक वह टीम से बाहर चल रहे हैं। वहीं भारत की ओर से एक वनडे और 2 टी20 खेलने वाले राणा 2021 से टीम से बाहर चल रहे हैं। पांडे भी 2021 के बाद टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेल सके हैं।
इस दिन संभालेंगे गंभीर हेड कोच का पद
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ की टीम इंडिया के हेड कोच के पद से छुट्टी होने जा रही है। ऐसे में बीसीसीआई नए कोच की तलाश कर रही है, जो इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम का मार्गदर्शन करेगा। बता दें कि अगर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) इस पद पर नियुक्त किए जाते हैं, तो उनका कार्यकाल जुलाई 2024 से लेकर दिसंबर 2027 तक रहेगा।
यह भी पढ़ें: नीता अंबानी ने खोज निकाला रोहित शर्मा का तगड़ा रिप्लेसमेंट ओपनर, इसके लिए नीलामी में 50 करोड़ तक लुटाने को तैयार