Hardik Pandya T20 World Cup 2024

Hardik Pandya: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा चुका है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया के कप्तान की भूमिका सौंपी गई है। वहीं, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियंस के कप्तान और टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम इंडिया का उप-कप्तान बनाया गया है। हालांकि, हार्दिक पंडया का शरीर इंजरी प्रोन होने के कारण टीम इंडिया के लिए वह पूरे विश्व कप के दौरान उपलब्ध रहेंगे, टीम के लिए यह चिंता विषय है।

Hardik Pandya के बैकअप के तौर शिवम दुबे को मौका

टीम इंडिया के लिए सबसे चिंता की बात हार्दिक (Hardik Pandya) की फिटनेस है। इससे पहले भी हार्दिक भारत में अक्टूबर-नवंबर 2023 में खेले गए विश्व कप के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसका खामियाजा भारत को विश्व कप गंवाकर भुगतना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया हार्दिक पंड्या के साथ-साथ फूंक-फूंककर कदम रख रही है और पहले से ही उनके बैकअप प्लान पर विचार कर रही है। इसकी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) को भी टीम में चुना गया है। शिवम दुबे ने इस सीजन 11 मैचों में 23 से अधिक की औसत और 170 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 350 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 छक्के जड़े हैं।

Advertisment
Advertisment

Hardik Pandya का रिप्लेसमेंट बनेगा यह खिलाड़ी

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अगर एक बार फिर विश्व कप के दौरान चोटिल होते हैं, तो उनकी जगह टीम सनराइजर्स हैदराबाद के नितीश कुमार रेड्डी को मौका मिलत सकता है। नितीश कुमार रेड्डी ने हैदकाबाद के लिए इस सीजन 8 मैचों में 152.23 की स्ट्राइक रेट और 47.80 की औसत से 239 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो फिफ्टी जड़ा है। वहीं, उनके गेंदबाजी की बात की जाए तो, 8 मैचों में तीन विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 28.67 का और इकॉनमी रेट 9.38 का रहा है।

वेंकटेश अय्यर को मिल सकता है मौका

कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने 11 मैचों में 32.14 की औसत और 142 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं। वहीं, गेंदबाजी की बात की जाए तो उन्होंने सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी की है। पंजाब किंग्स के शशांक सिंह को भी हार्दिक की जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। शशांक ने 11 मैचों में 63 की औसत और लगभग 166 की स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित! राहुल-अय्यर को अंतिम मौका, रिंकू सिंह की भी चमकी किस्मत