IPL : भारतीय टीम मौजूदा समय में इंटरनेशनल लेवल की सबसे मजबूत टीमों में से एक है. टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल है. जिसके चलते अधिकांश तौर पर घरेलू क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए निरंतर रूप से शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल पर खेलने का मौका ही नहीं मिलता है.
ऐसे में इन खिलाड़ियों के पास आईपीएल (IPL) की कमाई के अलावा घर चलाने का कोई और सोर्स नहीं होता है. ऐसे में अगर आईपीएल क्रिकेट का आयोजन होना बंद हो जाएगा तो भारतीय क्रिकेट में मौजूद 3 खिलाड़ी पूरी तरह से बेरोजगार हो जाएंगे. अगर ऐसा होता है तो इन खिलाड़ियों को पानी पीकर रात में सोना पड़ सकता है.
आईपीएल ख़त्म होने के चलते यह 3 खिलाड़ी बन सकते है बेरोज़गार
टी नटराजन
भारत के साल 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज़ टी नटराजन (T Natrajan) को साल 2021 में हुए इंग्लैंड टी20 सीरीज के बाद भारत से खेलने का कोई मौका नहीं मिला है. मौजूदा समय में टी नटराजन आईपीएल क्रिकेट में सनराइज़र्स हैदराबाद का प्रतिनिधत्व करते है और उन्हें फ्रैंचाइज़ी की तरफ से एक सीजन खेलने के लिए 4 करोड़ रुपए मिलते है. टी नटराजन काफी गरीब है और ऐसे में अगर आईपीएल (IPL) का खेल बंद हो जाता है तो टी नटराजन अगले कुछ ही वर्ष में गरीब बन सकते है.
खलील अहमद
टीम इंडिया के लिए साल 2018 में हुए एशिया कप में अपना डेब्यू मुक़ाबला खेलने वाले तेज गेंदबाज़ खलील अहमद (Khaको साल 2019 के बाद भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला है. खलील अहमद मौजूदा समय में आईपीएल (IPL) क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करते है. खलील अहमद को आईपीएल के सीजन खेलने के लिए 5.25 करोड़ रुपए मिलते है. खलील अहमद आर्थिक रूप से काफी गरीब है और ऐसे में अगर आईपीएल क्रिकेट का आयोजन होना बंद हो जाता है तो खलील अहमद गरीब होने के साथ-साथ बेरोजगार हो जाएंगे.
उमरान मलिक
जम्मू कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले युवा भारतीय तेज गेंदबाज़ जिन्होंने साल 2022 में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उन्होंने बीते 6 महीने से बहरत के लिए कोई इंटरनेशनल मुक़ाबला नहीं खेला है. उमरान मलिक (Umran Malik) ने भारत के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2023 में हुए वेस्टइंडीज दौरे पर खेला था.
उमरान मलिक (Umran Malik) को अब टीम मैनेजमेंट टीम इंडिया के लिए किसी भी फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं दे रही है लेकिन उमरान मलिक को आईपीएल का एक सीजन खेलने के लिए सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ से 4 करोड़ रुपए मिलते है. ऐसे में अगर आईपीएल के टूर्नामेंट का आयोजन होना बंद हो जाता है तो उमरान मलिक बेरोजगार हो जाएंगे।
ये भी पढें: राजकोट टेस्ट मैच में एक साथ डेब्यू करेंगे ये 4 भारतीय खिलाड़ी, नंबर-2 के पदार्पण का फैंस को सालों से इंतजार