फाइनल मैच में आई बारिश, तो टीम इंडिया को हो जायेगा बड़ा नुकसान, अफ्रीका को माना जायेगा चैंपियन, थमा दी जाएगी ट्रॉफी 1

टीम इंडिया (Team India): टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर साउथ अफ्रीका और इंडिया (SA vs IND) के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबलों में अफ्रीका और भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। जिसके चलते दोनों टीमें फाइनल में जगह बनाने में सफल रही हैं।

साउथ अफ्रीका पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी। जबकि टीम इंडिया (Team India) दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनाना चाहेगी। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में बारिश का साया है। जिसके चलते टीम इंडिया (Team India) के चैंपियन बनने का सपना टूट सकता है।

Advertisment
Advertisment

बारिश बन सकती है विलेन!

फाइनल मैच में आई बारिश, तो टीम इंडिया को हो जायेगा बड़ा नुकसान, अफ्रीका को माना जायेगा चैंपियन, थमा दी जाएगी ट्रॉफी 2

वेस्टइंडीज के मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस समय वेस्टइंडीज के कई शहरों में काफी बारिश हो रही है। जबकि 29 जून को बारबाडोस के मैदान पर भी बारिश होने की आशंका है। जिसके चलते फाइनल मैच में बारिश विलेन बन सकती है। हालांकि, फाइनल मैच के लिए 30 जून को रिज़र्व डे रखा गया है।

लेकिन अगर बारिश के चलते दोनों दिन मुकाबला नहीं हो पाया तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि, टीम इंडिया चाहेगी की पूरा मैच हो क्योंकि, बारिश के चलते अगर ओवर में कटौती होती है तो अफ्रीका टीम चैंपियन बन सकती है।

कम ओवर में अफ्रीका मर सकती है बाजी

बता दें कि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला अगर बारिश के चलते 20 ओवर का नहीं होता है। तो साउथ अफ्रीका के पास चैंपियन बनने का सुनहरा मौका होगा। क्योंकि, साउथ अफ्रीका टीम कम ओवर के मैच में खतरनाक खेलती है।

Advertisment
Advertisment

जबकि उनकी बल्लेबाजी लाइनअप भी बेहद ही खतरनाक है। जिसके चलते अफ़्रीकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के ऊपर भारी पड़ सकते हैं। बता दें कि, अफ्रीका के पास डेविड मिलर, क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स जैसे कई ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैं।

एक भी मैच नहीं हारी है अफ्रीका

वेस्टइंडीज और अमेरिका की पिच साउथ अफ्रीका टीम को काफी मदद कर रही है। जिसके चलते टीम ने इतिहास रचा है और पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश करी है। साउथ अफ्रीका अबतक इस टूर्नामेंट में कुल 8 मुकाबले खेली है और सभी ही मैचों में टीम जीत हासिल की है। जिसके चलते फाइनल में भी टीम अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और पहली बार आईसीसी ट्रॉफी जीत सकती है।

Also Read: टीम इंडिया को मिल गया जसप्रीत बुमराह जैसा एक और तेज गेंदबाज, सीधे चैंपियंस ट्रॉफी में करेगा डेब्यू, भारत को बनाएगा चैंपियन