WTC Final: टेस्ट क्रिकेट, क्रिकेट का सबसे कठिन और प्रतिष्ठित फॉर्मेट है. इस फॉर्मेट में जो भी खिलाड़ी और टीम अच्छा करती है उसे काफी ज्यादा हाइली रेट किया जाता है. क्योंकि इसमें खिलाड़ियों की स्किल, धैर्य, फिटनेस इत्यादि की परीक्षा होती है. टेस्ट क्रिकेट का क्रेज पिछले कुछ समय में कम हो रहा था जिसको बचाने के लिए आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का आयोजन किया था.
जिसके अनुसार टॉप 9 टीमें इसमें हिस्सा लेती है और टेस्ट क्रिकेट का बादशाह बनने के लिए दो सालों तक जद्दोजहद करती है. इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच खेला जायेगा. इंग्लैंड में बारिश काफी अनप्रेडिक्टेबल होती है जिसके चलते अगर फाइनल (WTC Final) का मुकाबला बारिश के चलते धुल जाता है तो इस तरह से विनर का नतीजा निकाला जायेगा.
टेस्ट की बादशाहत के लिए टकराएंगी ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका
दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 से 15 जून के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है. दोनों टीमों ने पिछले दो सालों में जबरदस्त क्रिकेट खेली थी जिसके चलते वो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी और अब वो इस फाइनल में जीत के लिए भिड़ेंगी.
Also Read: विराट कोहली के लिए इन 2 दिग्गजों ने दी अपनी कुर्बानी, बेंगलुरु भगदड़ मामले की ली पूरी जिम्मेदारी
WTC Final में रिजर्व डे में फैसला न निकलने पर ट्रॉफी होगी शेयर
अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बारिश होती है तो इसके लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा हुआ है. 16 जून को रिजर्व डे रखा गया है. अगर रिजर्व डे पर भी फैसला नहीं होता है तो फिर दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जायेगा और ट्रॉफी शेयर कर दी जाएगी.
ख़िताब बचाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की टीम पिछली बार की चैंपियन है और उनका इरादा फिर से ख़िताब पर कब्ज़ा करने की होगी जबकि साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है. साउथ अफ्रीका की टीम की नजरें आईसीसी ट्रॉफी जीतने पर होगी. क्योंकि वो पिछले 3 सालों में 3 आईसीसी इवेंट्स के नाकआउट चरण तक क्वालीफाई कर चुकी है लेकिन एक भी ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुई है.
नाकआउट में ऑस्ट्रेलिया का अफ्रीका पर पलड़ा भारी
वहीँ ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीम अभी तक आईसीसी इवेंट्स में 3 बार नाकआउट स्टेज में भिड़ी है जिसमें 2 बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबला टाई हो गया था और ग्रुप स्टेज में जीतने के चलते ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए क्वालीफाई की थी. जबकि साउथ अफ्रीका की नजर पहली बार ऑस्ट्रेलिया को बड़े मैच में हराने पर होगी.