AFG vs IND

AFG vs IND: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में अब भारतीय टीम सुपर-8 का मुकाबला खेलने उतरेगी। ग्रुप 1 में मौजूद इस टीम का पहला मैच अफगानिस्तान के साथ होना है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम चाहेगी कि वह जीत के साथ अगले राउंड की शुरुआत करे। हालांकि यह इतना आसान नहीं होगा।

गौरतलब है कि अफगान टीम का ग्रुप स्टेज में प्रदर्शन काफी शानदार रहा था। अफगानिस्तान बनाम भारत (AFG vs IND) मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है। अगर ये मैच धुला, तो विजेता का फैसला कैसे होगा, आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

AFG vs IND मुकाबले पर बारिश का साया

AFG vs IND

सुपर-8 में अफगानिस्तान बनाम भारत (AFG vs IND) ग्रुप-1 का पहला मैच होगा। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता उनके लिए थोड़ा आसान हो जाएगा। ऐसे में दोनों ही टीमें हर हाल में अगले राउंड का ये पहला मैच जीतने की कोशिश करेंगी।

हालांकि इस मैच में बारिश की संभावना है। दरअसल मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बारबाडोस में खेला जाने वाला मैच वर्षा से बाधित रहने वाला है। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार 8 बजे से आयोजित किया जाएगा। रात के समय हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

ऐसे किया जाएगा विजेता टीम का फैसला

अफगानिस्तान बनाम भारत (AFG vs IND) मैच में बारिश की खबर ने फैंस के चेहरों पर मायूसी ला दी होगी। ऐसी स्थिति में दोनों टीमों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि अगर निर्धारित समय के बाद अतिरिक्त समय तक खेल नहीं हो पाता है, तो अंपायरों को इसे रद्द करना पड़ेगा।

Advertisment
Advertisment

दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांट दिए जाएंगे। अंतिम-4 में क्वालीफाई करने की बात आएगी, तो इन दो टीमों में से किसी के लिए यह घाटे का सौदा हो सकता है।

अंतिम-4 में पहुंचने के लिए जीतने होंगे इतने मैच

टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में अबतक आठ में से सात टीमों ने सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ग्रुप-डी से बांग्लादेश और नीदरलैंड में से एक टीम अगले राउंड में पहुंचेगी। इन सभी टीमों को दो ग्रुप- ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में बांटा गया है।

पहले ग्रुप में भारत के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश/नीदरलैंड, तो दूसरे ग्रुप में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और अमेरिका है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर टीम को कम से कम दो मुकाबले जीतने होंगे। इसके बाद उन्हें रन रेट व अन्य मैचों के परिणामों पर भी नजर रखनी होगी।

 

यह भी पढ़ें: सुपर-8 मुकाबलों के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, मुंबई इंडियंस के 4 तो CSK-RCB के 2-2 खिलाड़ियों को मौका