Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

SRH बनाम राजस्थान मुकाबले से पहले फैंस के लिए आई बुरी खबर, मैच रद्द! सीधे ये टीम खेलेगी KKR से फाइनल

If rain washes out SRH vs RR match this team will directly play the final with KKR

SRH vs RR: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में आज यानि 24 मई को एक धमाकेदार मुकाबला खेला गया। दरअसल ये दूसरा क्वालीफायर होगा, जिसमें राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) आमने-सामने होगी।

जो भी टीम इस मैच को जीतने में कामयाब रहेगी, वह फाइनल में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलने उतरेगी। हालांकि इस मैच के ऊपर बारिश का साया है। यानि काफी संभावना है, कि ये मुकाबला रद्द हो जाएगा। आइए जानें, अगर ऐसा हुआ, तो कौन सी टीम खिताबी मुकाबले के लिए जगह बनाने में सफल हो जाएगी।

SRH vs RR: मैच के ऊपर बारिश का साया

SRH vs KKR
SRH vs KKR

एमए चिदंबरम में आईपीएल 2024 के दो बड़े मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) के बीच क्वालीफायर मुकाबला होगा। जीतने वाली टीम केकेआर के साथ फाइनल खेलेगी। एक तरफ सनराइजर्स की टीम है, जिन्हें पहले क्वालीफायर में कोलकाता के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

वहीं दूसरी ओर राजस्थान की टीम ने एलिमिनेटर में आरसीबी (RCB) को पटखनी दी थी। अब राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला टक्कर का होने वाला है। हालांकि इस मैच के ऊपर बारिश का साया है। मौसम विभाग के अनुसार शाम के समय बूंदाबांदी के आसार हैं। गौरतलब है कि पिछले कई मैच इससे प्रभावित हुए थे।

ये टीम सीधे खेलेगी फाइनल

राजस्थान रॉयल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) मैच वर्षा से बाधित रहने वाली है। ऐसे में फैंस जोकि एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद थी, उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा सकता है। अगर ऐसा होता है, तो एक टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी।

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद को इस मैच से काफी फायदा होगा। अंक तालिका में दूसरे पायदान पर मौजूद पैट कमिंस की अगुवाई वाली ये टीम ज्यादा अंक होने के चलते खिताबी मुकाबले के लिए जगह बना लेगी। वहीं राजस्थान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

इस टीम का पलड़ा है भारी

दूसरा क्वालीफायर, जोकि राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs RR) के बीच खेला जाएगा, इसमें फिलहाल हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। भले ही इस टीम को पिछले मैच में हार मिली, मगर वह वापसी करने का माद्दा रखती है। इस टीम के पास ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के रूप में दो धुरंधर बल्लेबाज हैं, जिनमें किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने की ताकत मौजूद है।

 

यह भी पढ़ें: पंजाब के खिलाड़ी ने मचाया अमेरिका में तहलका, अकेले दम पर बांग्लादेश को रौंदा, USA को 2-0 से सीरीज में किया आगे

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!