If Syed Mushtaq was ignored in World Cup 2023, these 4 bowlers showed courage, took full 49 wickets

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023): भारत की मेजबानी में खेले जा रहे हैं वर्ल्ड कप (World Cup) में टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने अब तक छह मुकाबले खेले और सभी ही मैचों में शानदार जीत हासिल की है।

लेकिन टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान जब हुआ था तब कई तेज गेंदबाजों और स्पिन गेंदबाजों को नजर अंदाज किया गया था। जो कि अब घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। बता दें कि, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy 2023) में वर्ल्ड कप 2023 में जगह न मिलने के बाद टीम इंडिया के चार गेंदबाजों ने धमाल मचा कर रखा है।

Advertisment
Advertisment

इन 4 गेंदबाजों ने मचाया गदर

भुवेनश्वर कुमार (Bhuvenshwar Kumar)

टीम इंडिया के स्विंग किंग माने जाने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को वर्ल्ड कप 2023 में मौका नहीं मिला। लेकिन घरेलू क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर धमाल मचा कर रखा है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भुवनेश्वर कुमार ने अब तक छह मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 9 की शानदार औसत से 14 विकेट झटके हैं।

रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)

जबकि बात करें अगर स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई की तो इन्हे भी इस वर्ल्ड कप 2023 में मौका नहीं मिला। लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने अपनी फिरकी में कई बल्लेबाजों को फसाया है। रवि बिश्नोई ने अब तक सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें 14 की औसत से उन्होंने 13 विकेट झटके हैं।

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal)

इस लिस्ट में तीसरे गेंदबाज टीम इंडिया के शानदार स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम है। बता दें कि, युजवेंद्र चहल को वर्ल्ड कप 2023 में शामिल नहीं किया गया जिसके बाद कई दिग्गजों का मानना था कि उन्हें टीम में शामिल करना चाहिए था। लेकिन अब चहल ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को चौंका दिया है। सैयद मुश्ताक में अब तक चहल ने 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 11 विकेट झटके हैं। जबकि एक मुकाबले में उन्होंने मात्र 8 रन देकर 4 विकेट झटक लिए थे।

उमेश यादव (Umesh Yadav)

वहीं, इस लिस्ट में चौथे गेंदबाज है उमेश यादव। बता दें कि, उमेश यादव को साल 2015 वर्ल्ड कप में मौका मिला था। लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार वनडे फॉर्मेट से ड्रॉप किया जा रहा है। लेकिन अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 5 मैचों में ही 11 विकेट झटक लिए हैं। वहीं, इन सभी गेंदबाजों ने अबतक कुल 49 विकेट झटक चुके हैं।

Advertisment
Advertisment

Also Read: VIDEO: अचानक रोहित-द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया से किया बाहर, अब मुंबई की सड़कों पर ऐसा काम कर रहे मिस्टर 360