Team India

Team India: टी20 विश्व कप की शुरुआत साल 2007 में हुई थी। भारत ने पहले ही साल कमाल करते हुए एमएस धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के पास उस इतिहास को दोहराने का एक बार फिर सुनहरा मौका है। टीम इंडिया (Team India) टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है।

27 जून को उनका सामना इंग्लैंड के साथ होगा। अगर वो ये मैच जीत लेती है, तो फाइनल में इस टीम की भिड़ंत साउथ अफ्रीका के साथ होगी। बता दें कि भारत अगर चैंपियन बनता है, तो टीम के 4 प्लेयर्स के ऊपर पैसों की बारिश हो जाएगी। उन्हें आईसीसी, बीसीसीआई के अलावा राज्य सरकारें भी मालामाल कर देगी। इस लिस्ट में किन धुरंधरों का नाम शामिल है, आइए जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Team India के इन प्लेयर्स पर होगी पैसों की बारिश

Team India

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम की ओर से कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें सबसे पहला नाम जसप्रीत बुमराह का आता है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कुल 7 मुकाबले खेले हैं। इसमें बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 13 विकेट अपने नाम किए हैं।

अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)

टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज और अपनी स्विंग के लिए मशहूर अर्शदीप सिंह विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में इस समय दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने 7 मैचों में कुल 15 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर विरोधी टीम को दहशत में रखा है।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya)

30 वर्षीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत भारत को कई मैच जिताए हैं। अब तक टी20 विश्व कप 2024 के दौरान सात मैचों में हार्दिक के बल्ले से 116 रन निकले हैं। इसके अलावा अपनी मध्यम तेज गति की गेंदबाजी से उन्होंने 8 विकेट हासिल किए हैं।

Advertisment
Advertisment

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

लगभग डेढ़ साल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टी20 विश्व कप 2024 में कमाल का प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 7 मैचों में 167 रन बनाए हैं। इसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 42 रहा है।

सेमीफाइनल व फाइनल में भी इन खिलाड़ियों से इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

यहां देखें ट्वीट:

 

यह भी पढ़ें: फाइनल में इस खतरनाक प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी अफ्रीका, टीम इंडिया को हराने के लिए इस खूंखार तेज गेंदबाज की सरप्राइज एंट्री