Team India : वर्ल्ड कप शुरू होने में अब 5 दिनों से भी कम का समय बाकी है ऐसे में सभी टीमें इस समय एक-दूसरे के विरुद्ध अभ्यास मैच खेल रही है लेकिन अब तक हुए अभ्यास मुक़ाबलों में खिलाड़ियों से ज्यादा मैदान पर कवर्स को देखा गया है. आज टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच में होने वाला पहला अभ्यास मैच भी बारिश के कारण रद्द हो गया है ऐसे में यह भी आंशका लगाई जा रही है कि वर्ल्ड कप के लीग स्टेज के मुक़ाबलों के दौरान भी बारिश अपना खेल दिखाएगा. ऐसे में अगर टीम इंडिया के पहले वर्ल्ड कप मुक़ाबले में भी बारिश हो गई और मुक़ाबला रद्द हो गया तो इससे भारत को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
मुक़ाबला रद्द होने पर ऑस्ट्रेलिया को होगा भारी फायदा
अगर टीम इंडिया का पहला वर्ल्ड कप मुक़ाबला जो 8 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध है वो बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो इससे ऑस्ट्रेलिया को आगे टूर्नामेंट में काफी फायदा पहुंच जाएगा और उनके लिए वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में पहुंचने के राह काफी आसान हो जाएगी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को होने वाला मुक़ाबला चेन्नई में खेला जाने वाला है. यहाँ की पिच आम तौर पर स्पिन गेंदबाज़ो को फायदा देती है ऐसे में अगर यह मुक़ाबला होगा तो टीम इंडिया अपने तीनो वर्ल्ड क्लास स्पिनर के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया टीम को इस मुक़ाबले में आसानी से मात दे सकती है लेकिन अगर यह मुक़ाबला रद्द हो जाएगा तो ऑस्ट्रेलिया को हारने वाले मुक़ाबले में फायदा हो जाएगा.
मुक़ाबला रद्द होने पर दोनों ही टीमों को मिलेंगे 1-1 अंक
ICC ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए जिन नियम को बनाया है उसके अनुसार अगर वर्ल्ड कप 2023 का कोई लीग स्टेज के मुक़ाबला बारिश के चलते रद्द हो जाता है तो दोनों ही टीमों को उस मुक़ाबले से 1-1 अंक प्राप्त हो सकते है. अगर यह मुक़ाबला बारिश के चलते काफी बाधित भी होता है तो ऐसी स्थिति में यह मुक़ाबला 20-20 ओवर का हो सकता है. अगर ऐसा होता है तो इससे भी ऑस्ट्रेलिया टीम को फायदा हो सकता है क्योंकि उनके पास टीम इंडिया के अधिक पावर हिटर बैटिंग लाइनअप में मौजूद है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सेमीफाइनल में जाने की राह हो जाएगी आसान
अगर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में होने वाला वर्ल्ड कप मुक़ाबला रद्द हो जाता है तो इस मुक़ाबले से ऑस्ट्रेलिया को भी 1 अंक मिल जाएगा. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए एक ही बड़ा चैलेंज बचेगा जो उन्हें इंग्लैंड की टीम की तरफ से मिल सकता है. इसके अलावा लीग स्टेज में होने वाले अन्य 7 मुक़ाबलों में ऑस्ट्रेलिया अपनी विरोधी टीम को आसानी से मात दे सकती है और वर्ल्ड कप के नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई कर सकती है.