T20 WC Final

T20 WC Final: टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का खिताब जीतने से बस एक कदम दूर है। दो बार की विश्व की चैंपियन इंग्लैंड को सेमीफाइनल में 68 रनों से बड़ी मात देते हुए भारत ने विश्व कप के फाइनल (Final) में जगह बनाई। जहां टीम इंडिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका (IND vs SA) से होना है।

यह पहला मौका है जब साउथ अफ्रीका ने विश्व कप के इवेंट में सेमीफाइनल से आगे बढ़ी है। हालांकि, टूर्नामेंट के फाइनल मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में अगर बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है, तो क्या आईसीसी (ICC) किसी एक टीम को विजेता घोषित कर देगी? जानिए क्या कहते हैं आईसीसी के नियम (ICC Rules) –

Advertisment
Advertisment

T20 WC Final में आई बारिश, तो रिजर्व डे पर खेला जाएगा मुकाबला

IND vs SA Final
IND vs SA Final

वेस्टइंडीज के बारबाडोस में 29 जून को खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले में बारिश होने की संभावना 75 प्रतिशत तक है। ऐसे में संभव है कि भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल मैच का मजा किरकिरा हो जाए।

ऐसे में बारिश आती है और 29 जून के दिन मैच नहीं हो पाता है, यह रिजर्व मुकाबला रिजर्व डे पर खेला जाएगा। हालांकि, दुख की बात यह है कि रविवार को रखे गए रिजर्व डे के दिन भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में अगर टी20 विश्व कप के फाइनल वाले रिजर्व डे पर भी बारिश होती है और मैच नहीं खेला जा सकेगा तो आईसीसी नियम के मुताबिक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

T20 WC Final में आई बारिश, तो ICC इस टीम को बनाएगी विनर

बारबाडोस में अगर दोनों ही दिन तेज बारिश होती है और भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच नहीं खेला जाता है, तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नियमों के आधार पर भारत और दक्षिण अफ्रीका को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

हालांकि, इसके होने की संभावना काफी कम है क्योंकि आईसीसी के अंपायर्स पूरी कोशिश करेंगे की मैच खेला जा सके भले ही इसके लिए ओवर कम करने पड़े। हालांकि, यदि मैच नहीं हो पाता है, तो यह पहला मौका जब टी20 विश्व कप के इतिहास में दो टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: पहले ही बांट लो मिठाई, फोड़ लो पटाखे, टीम इंडिया की जीत हुई तय, इस संयोग से कभी ट्रॉफी नहीं उठा सकती साउथ अफ्रीका