If there is an IPL auction of all the players in the world today, then these 3 Indian players will be sold the most expensive, number-1 is sure to get Rs 50 crore.

IPL: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अभी दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है तो वहीं भारत समेत दुनिया के तमाम क्रिकेट फैंस आईपीएल 2024 की इंतजार कर रहे हैं. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है. जिसको लेकर अभी से क्रिकेट फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं. आईपीएल 2024 के लिए कुछ दिनों पहले ही ऑक्शन हुआ था.

जिसमें ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज मिचल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ की कीमत देकर अपने टीम में शामिल किया था. लेकिन अगर इस समय पूरी दुनिया के खिलाड़ियों की आईपीएल नीलामी की जाए तो विदेशी नहीं बल्की भारत के 3 खिलाड़ी सबसे महंगे बिकेंगे. आखिरी कौन हैं वो तीन खिलाड़ी आगे आपको इस लेख में बताने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

जसप्रीत बुमराह

If there is an IPL auction of all the players in the world today, then these 3 Indian players will be sold the most expensive, number-1 is sure to get Rs 50 crore.

भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के सबसे घातक गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. बुमराह ने अपने घातक गेंदबाजी से क्रिकेट फैंस को काफी ज्यादा प्रभावित किया है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने का काम किया है.

ऐसे में अगर अभी आईपीएल के ऑक्शन की जाए और उसमें जसप्रीत बुमराह हिस्सा लेते हैं तो सबसे मंहगे में बिकने का रिकॉर्ड बना सकते हैं. फैंस का तो ये तक कहना है कि इनको आईपीएल फ्रेंचाइजियां 50 करोड़ तक देने को तैयार हो जाएंगी.

सूर्यकुमार यादव

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल है. सूर्या टी-20 फार्मेट में दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाज माने जाते हैं. उन्होंने अपने घातक बल्लेबाजी से पुरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया है. ऐसे में अगर इस समय आईपीएल ऑक्शन का आयोजन किया जाए और सूर्यकुमार यादव उसमें हिस्सा लेते हैं तो वो सबसे महंगे खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.

Advertisment
Advertisment

हार्दिक पांड्या

इस लिस्ट में तीसरे नंबर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है. मुंबई ने इसी साल हार्दिक पांड्या को ट्रेड किया था और अपने टीम का कप्तान बना दिया था. हार्दिक पांड्या को ट्रेड करने में मुंबई इंडियंस को 115 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े गए थे.

जी हां 15 करोड़ हार्दिक पांड्या की फीस और 100 करोड़ रुपये ट्रेड फीस के तौर पर मुंबई इंडियंस को खर्च करने पड़ गए. ऐसे में अगर इस समय आईपीएल ऑक्शन होता है तो हार्दिक भी सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं.

यह भी पढ़ें-विशाखापत्तनम टेस्ट के बीच विराट कोहली के चेले ने रणजी में मचाया कोहराम, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया से दुबारा खेलने का मौका

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki