Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वक्त रहते इन 2 हीरे जैसे खिलाड़ियों को नहीं दिया टीम इंडिया में डेब्यू, तो भर लेंगे अमेरिका को उड़ान, फिर वहीं से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट

if-these-2-diamond-like-players-are-not-given-debut-in-team-india-in-time-then-they-will-fly-to-america-and-then-play-international-cricket-from-there

Team India: सपने देखना हर किसी का अधिकार है लेकिन दुनिया में कुछ ही लोग होते हैं, जो अपने सपने को साकार कर पाते हैं। अगर सपना पूरा ना हो तो वो दूसरा रास्ता भी अपनाने की कोशिश करते हैं। दूसरा रास्ता से मतलब है, दूसरा तरीका। जैसे कई दफा आपने सुना होगा कि कुछ क्रिकेटर्स का सपना होता है कि वो भारत के लिए खेलें लेकिन उनका ये सपना अधूरा रह जाता है, पूरा नहीं हो पाता है, तो वो दूसरे देश का रुख करते हैं लेकिन अपने सपने को पाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं।

वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट में दो ऐसे उभरते हुए सितारे हैं, जिन्हें समय रहते मौका नहीं दिया गया, तो वो दूसरे देश का रुख कर सकते हैं। अमेरिका में जिस प्रकार से क्रिकेट को बढ़ावा मिल रहा है, तो ऐसी स्थति में ये 2 भारतीय खिलाड़ी USA में ही ना चले जाएं। ऐसे में आइये जानते हैं कि कौन हैं वो दो खिलाड़ी।

Team India छोड़ अमेरिका के लिए खेलेंगे ये 2 खिलाड़ी!

अभी हाल ही में आईपीएल 2024 खत्म हुई है जहां कोलकाता की टीम चैंपियन बनी है। वहीं, इसी सीजन दो ऐसे भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया, जिनके टैलेंट को अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। वक्त रहते अगर इन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया तो ये उन्मुक्त चंद और सौरभ जैसे खिलाड़ियों की तरह भारत छोड़ अमेरिका से क्रिकेट खेलने लग जाएंगे। ये दो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अभिषेक शर्मा और रियान पराग हैं।

अभिषेक शर्मा

आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा काफी चर्चा का विषय बने थे। SRH की तरफ से खेलते हुए उन्होंने ये बता दिया कि असली टी20 क्रिकेट क्या होती है और कैसे खेली जाती है? ट्रेविस हेड के साथ मिलकर जो पारी का आगाज उन्होंने किया, उसे शायद ही कोई भूल पाएगा। इस सीजन उन्होंने कुल 16 मुकाबले खेले और 3 अर्धशतक की मदद से 484 रन बनाए बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 204.22 का रहा। ऐसे में इस खिलाड़ी को जल्द से जल्द टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू कराने की जरूरत है।

रियान पराग

पिछले काफी समय से रियान पराग को टीम इंडिया (Team India) में मौका देने की मांग की जा रही है। आज, कल परसो, करते-करते बरसो बीत चुके हैं लेकिन रियान पराग का नंबर अभी तक नहीं आया है। आईपीएल 2024 में उन्होंने अपने बल्ले से रन बनाकर BCCI के दिमाग की बत्ती भी जलाई लेकिन फिलहाल लगता नहीं है कि चयनकर्ता उन्हें मौका देने के चक्कर में हैं। इस सीजन उन्होंने 15 मुकाबले खेले और 4 अर्धशतक की मदद से 573 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 52.09 का रहा, जो शानदार है। ऐसे में इस खिलाड़ी को जल्द से जल्द टीम इंडिया (Team India) में मौका देना चाहिए।

ये भी पढें6,6,6,6,6,6,4,4,4,4….. 30 चौके, 8 छक्के, सरफराज खान की आंधी में उड़े बॉलर, विक्राल रूप दिखाते हुए ठोक डाला तिहरा शतक

Mayank Kumar

मेरा नाम मयंक कुमार है और मैं एक क्रिकेट प्रेमी, कंटेंट क्रिएटर और खेलों का सच्चा...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!