Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

अगर चोटिल ना होते ये 3 भारतीय खिलाड़ी, तो खेलने जाते वर्ल्ड कप 2023, अपने दम पर भारत को बनाते चैंपियन

If these 3 Indian players had not been injured, they would have gone to play World Cup 2023, would have made India champion on their own.

वर्ल्ड कप (World Cup): भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप (World Cup) के लिए टीम इंडिया की कप्तानी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करते हुए नजर आएंगे। जबकि ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को उपकप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है।

जबकि 28 सितंबर को टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वाड में एक बदलाव देखने को मिला। टीम में स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन की वापसी हुई है। वहीं, आज हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो की चोटिल होकर विश्व कप से बाहर हो गए हैं। वरना यह तीन खिलाड़ी टीम इंडिया के स्क्वाड में टीम का हिस्सा जरूर होते और टीम को चैंपियन बनने में भरपूर कोशिश करते।

ऋषभ पंत (Rishabh Pant)

अगर चोटिल ना होते ये 3 भारतीय खिलाड़ी, तो खेलने जाते वर्ल्ड कप 2023, अपने दम पर भारत को बनाते चैंपियन 1

टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साल 2022 दिसंबर के महीने में एक कर एक्सीडेंट में घायल हो गए थे। इसके बाद वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि ऋषभ पंत अब धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं और अब जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं। लेकिन पंत का वर्ल्ड कप से बाहर होना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका है।

बता दें कि, ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से टीम इंडिया को लगातार मैच जीताते हुए आ रहे हैं और अगर इस वर्ल्ड कप में भी ऋषभ पंत टीम का हिस्सा होते तो वह जरूर टीम को चैंपियन बनने में मदद करते। पंत ने अबतक टीम इंडिया के लिए 30 वनडे मैच खेलें हैं जिसमें 106.66 की स्ट्राइक रेट से 865 रन बनाए हैं।

अक्षर पटेल (Axar Patel)

इस लिस्ट में दूसरा नाम है टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल का। बता दें कि, अक्षर पटेल अभी हाल ही में एशिया कप 2023 में खेलते हुए नजर आए थे। बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान उन्हें चोट लगी थी जिसके बाद वह टीम इंडिया से बाहर हो गए। अक्षर पटेल को पहले टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था लेकिन चोट के चलते उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।

बता दे कि, अक्षर पटेल मिडिल के ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हैं जबकि निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कई बार टीम को मैच जीता चुके हैं। अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के लिए 54 वनडे मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 481 रन बनाए हैं। जबकि गेंदबाजी में इतने ही मैचों में 59 विकेट झटके हैं।

दीपक चाहर (Deepak Chahar)

इस लिस्ट में तीसरा नाम है टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज दीपक शहर का। बता दे कि दीपक चाहर ने अब तक टीम इंडिया के लिए जितने मुकाबले भी खेले हैं उसमें उनका शानदार प्रदर्शन रहा है। आईपीएल 2023 के दौरान दीपक चार घायल हुए थे और इसके बाद से वह टीम से बाहर चल रहे हैं। अगर दीपक चाहर फिट होते तो उन्हें टीम इंडिया की स्क्वाड में जरूर चुना गया होता। जबकि बात करें अगर दीपक चाहर के वनडे प्रदर्शन की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के लिए 13 वनडे मैच खेलें हैं जिसमें उन्होंने 16 विकेट झटके हैं।

Also Read: शेन वॉटसन ने की बड़ी भविष्यवाणी, हैरान करते हुए इन 4 टीमों को बताया सेमीफाइनल में पहुंचने का दावेदार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!