If these 3 players are not dropped in time, then Team India will face a shameful defeat in the Test series at the hands of England.

टीम इंडिया (Team India) दूसरा टेस्ट मैच  106 रनों से जीतकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली है। दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड की पूरी टीम 292 रनों पर सिमट गई। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मैच में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal)को मिला। इस मैच में गिल ने शानदार शतक लगाकर अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन कई खिलाड़ियों जैसे श्रेयस अय्यर, केएस भरत और मुकेश कुमार का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है।

ऐसे में अगर तीन खिलाड़ियों को बाकी बचे मैचों में भी टीम में शामिल किया जाएगा तो भारतीय टीम (Team India) को 2012 के बाद अपने ही घर में सीरीज हार का सामना करना पड़ सकता है। भारत आखिरी बार 2012 में इंग्लैंड के हाथों ही सीरीज हारा था। भारत इंग्लैंड सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।

Advertisment
Advertisment

अय्यर बने टीम इंडिया पर बोझ

अगर समय रहते इन 3 खिलाड़ियों को नहीं किया गया बाहर, तो इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को मिलेगी शर्मनाक हार 1

विराट कोहली और केएल राहुल की अनुपस्थिति में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पर मीडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी थी, लेकिन अय्यर इस जिम्मेदारी को निभाने में नाकाम साबित हुए। अय्यर सीरीज के शुरुआती दोनों मैचों में फ्लॉप साबित हुए। दो मैचों की चार पारियों में अय्यर के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकल पाया।

हैदराबाद टेस्ट में अय्यर ने पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में 13 रन ही बना पाए। वहीं विशाखापट्टनम टेस्ट में  अय्यर ने पहली में 27 और दूसी पारी में महज 29 रन का स्कोर कर पाए।इस खराब प्रदर्शन के बाद भी अगर अय्यर को मौका मिलता है तो टीम को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

केएस भरत बल्लेबाजी में दिखे बेअसर

अगर समय रहते इन 3 खिलाड़ियों को नहीं किया गया बाहर, तो इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को मिलेगी शर्मनाक हार 2

Advertisment
Advertisment

विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत (KS Bharat) का बैट से प्रदर्शन और भी निराशाजनक है। जब से भरत ने टेस्ट टीम में डेब्यू किया तब भरत के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। भारत इंग्लैंड के खिलाफ दो मैच की चार पारियों में महज 96 रन ही बना पाए हैं। पहले मैच की पहली पारी में भरत ने जरूर 41 रनों की पारी खेली, लेकिन उसके बाद बेअसर दिखे।

मुकेश कुमार का भी हाल बेहाल

अगर समय रहते इन 3 खिलाड़ियों को नहीं किया गया बाहर, तो इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को मिलेगी शर्मनाक हार 3

जिस पिच पर बुमराह को खेल पाने में इंग्लिश बल्लेबाज को परेशानी हो रही थी। उस पर मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को चौके छ्क्के लग रहे थे। कप्तान का भरोसा भी मुकेश कुमार की गेंदबाजी पर नहीं दिखा तभी तो उनसे ज्यादा गेंदबाजी भी नहीं करवाई गई। मुकेश कुमार की जगह पर एक स्पिनर को टीम में शामिल करने पर काफी फायदा टीम को मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंःइंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बनेंगे विराट कोहली, रोहित शर्मा ने खुद किया कन्फर्म