IPL 2024: टी-20 विश्वकप 2024 का आयोजन इस साल होना है। टूर्नामेंट एक जून से शुरू होकर 29 जून तक चलेगा। इस बार टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें भाग लेगी। युगांडा की टीम ने भी इस साल विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया है विश्वकप को लेकर टीम इंडिया का चयन आईपीएल के बीच ही होना है।
BCCI ने स्पष्ट कहा है कि फॉर्म वाले ही खिलाड़ी विश्वकप की टीम में शामिल किए जाएंगे। IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा। ऐसे में एमएस धोनी (MS Dhoni), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ऐसे तीन खिलाड़ी हैं , इनका प्रदर्शन शानदार रहा तो टीम इंडिया में जगह मिल सकती है
विकेटकीपर की भूमिका में नजर आ सकते हैं धोनी
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का IPL 2024 में अगर बेहतरीन रहता है तो धोनी को टीम इंडिया में शामिल किया जा सकता है, क्योंकि टीम इंडिया में विश्वकप को लेकर विकेट कीपर की खोज जारी है, इस रोल के लिए धोनी एकदम फिट बैठते हैं। धोनी के टीम में शामिल होने से फिनिशर की कमी भी खतम हो जाएगी।
रिंकू सिंह के साथ दो फिनिशर टीम में होने से टीम की बैटिंग खतरनाक हो जाएगी। वहीं धोनी के अनुभव का लाभ पूरी टीम को मिलेगा। धोनी ने अबतक आईपीएल के 249 मैचों 5082 रन बनाए हैं. इस दौरान उऩका औसत 39.9 और स्ट्राइक रेट 135.96 का रहा है।उऩके बल्ले से 24 अर्धशतक भी निकले हैं।
ICC टूर्नामेंट में धवन का प्रदर्शन शानदार रहा
ICC टूर्नामेंट में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का प्रदर्शन शानदार रहा है अगर धवन का प्रदर्शऩ IPL 2024 में प्रदर्शन शानदार रहता है तो धवन को रोहित के ओपनर जोड़ीदार के रूप में शामिल किया जा सकता है। जब से रोहित-धवन की जोड़ी टूटी है तब से रोहित शर्मा के बैटिंग में दबाव दिखता है। अगर धवन को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जाता है तो रोहित शर्मा फ्री माइंड से बैटिंग कर सकेंगे। शिखर धवन ने आईपीएल के 217 मैचों में 6617 रन बनाए हैं। धवन के बल्ले से दो शतक और 50 अर्ध शतक भी निकले हैं।
भुवनेश्वर को भी मिल सकता है मौका
इस बार विश्वकप की मेजबानी वेस्टइंडीज और यूएसए संयुक्त रुप से कर रहा है। भारत के ज्यादातर मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे, जहां की पिचें स्लो रहती है। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) जैसे गेंदबाजों की जरूरत बढ़ जाएगी। अगर भुवनेश्वर का प्रदर्शन IPL 2024 में शानदार रहता है तो उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। भुवनेश्वर के टीम में शामिल होने से गेंदबाजी में विविधता आएगी। य़ुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के 160 मैचों में 170 विकेट लिए हैं । दो बार आईपीएल में 5 या उससे अधिक विकेट अपने नाम किया है।