Indian Cricketers

Indian Cricketers: भारतीय क्रिकेट टीम (ICT) में जगह बनाने के लिए हमेशा क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) के लिए चुनौतीपूर्ण रहता है और कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो लगातार शानदार प्रदर्शन के बवाजूद भी टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं बना पाते हैं। वहीं, कुछ खिलाड़ी को मौका मिलता है, तो वे इसे भुना नहीं पाते हैं और टीम से बाहर कर दिए जाते हैं। ऐसे तीन भारतीय खिलाड़ी (Indian Cricketers) हैं, जिन्हें टीम इंडिया में एक समय मौका मिला था, लेकिन अब उन्हें टीम इंडिया ही नहीं, अमेरिका और युंगाडा की टीम में भी जगह नहीं मिलेगी।

इन Indian Cricketers को नहीं मिल सकता है मौका, खुद बर्बाद किया करियर

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो एक समय टीम इंडिया का भविष्य माने जाते थे, लेकिन इन खिलाड़ियों खुद ही अपना करियर बर्बाद कर लिया है और अब इन्हें टीम इंडिया में जगह मिलनी मुश्किल है। इस लिस्ट में एक समय भारत के दूसरे सचिन तेंदुलकर कहे जा रहे पृथ्वी शॉ की अब टीम इंडिया में वापसी मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट शतक जड़ने के बाद पृथ्वी शॉ अब तक टीम में वापसी नहीं कर सके हैं।

Advertisment
Advertisment

Ishan को भी टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल

भारतीय क्रिकेट टीम के अंडर-19 विश्व कप 2018 के सदस्य ईशान पोरेल तब चर्चा में आए थे, जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में चार विकेट झटके थे। हालांकि, इसके बाद रणजी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी में हिस्सा लिया और इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आए। लेकिन लगातार चोट और उतार-चढ़ाव भरे प्रदर्शन के चलते 25 साल के ईशान पोरेल को अब तक टीम में जगह नहीं मिल सकी है।

U-19 World Cup के हीरो थे Kamlesh Nagarkoti

एक समय भारतीय क्रिकेट टीम नियमित रूप से तेज गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों की कमी से जूझ रही थी। इस दौरान अंडर 19 विश्व कप 2018 के दौरान कमलेश नागरकोटी खूब चर्चा में आए जब वें अंडर 19 क्रिकेट के दिनों 140-145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए दिखे। फैंस से लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स तक के जुबां पर कमलेश नागर हुआ करता था। सब कहते थे कि ईशान पोरेल और कमलेश भारतीय तेज गेंदबाजी के भविष्य हैं। लेकिन कमलेश के लगातार चोट की वजह से क्रिकेट से दूर रहे और फिटनेस से जूझते रहे और टीम इंडिया में जगह नहीं बना सके।

यह भी पढ़ें: ‘वो पर्ची पर आया है…’, गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के हेड कोच, तो इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को लगी मिर्ची, सरेआम उगला ज़हर