If these 4 players enter the IPL 2025 auction the bidding will go up to Rs 50 crores

IPL: भारत में इस समय आईपीएल का खुमार तमाम फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस साल 17वां संस्करण खेला जा रहा है। आईपीएल 2024 (IPL) में अब तक कुल 16 मुकाबले खेले गए हैं। सारे मैच एक से बढ़कर एक रोमांचक रहे हैं। इस दौरान देश-विदेश के कई धुरंधर खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा है। अगले साल मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाना है। ऐसे में हम आज आपको ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2025 की नीलामी में 50 करोड़ तक की कीमत पर बिक सकते हैं।

IPL 2025 में इन खिलाड़ियों पर लगेगी खुलकर बोली

IPL Auction
IPL Auction

राशिद खान

अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) टी20 क्रिकेट के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने आईपीएल (IPL) इतिहास में उन्होंने 112 मैचों में 21.06 की औसत के साथ 142 विकेट चटकाए हैं। वर्तमान में वह गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं। उनकी करिश्माई गेंदों के सामने विरोधी बल्लेबाज चारों खाने चित हो जाते हैं। अगले साल अगर वह मेगा ऑक्शन में जाते हैं, तो उनपर 50 करोड़ तक की बोली लग सकती है।

Advertisment
Advertisment

हेनरिक क्लासेन

टी20 क्रिकेट में वर्तमान के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों की लिस्ट में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन सबसे ऊपर आएगा। उनके पास दुनिया के बड़े से बड़े गेंदबाज की धज्जियां उड़ाने की ताकत है। वर्तमान में वह आईपीएल (IPL) की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। उन्होंने 17वें संस्करण में 3 मैचों में करीब 220 के स्ट्राइक रेट से कुल 167 रन ठोके हैं। ऐसे में मेगा ऑक्शन में उन्हें अगले साल टीमें 50 करोड़ तक की बोली लगा सकती है।

सुनिल नरेन

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर सुनिल नरेन ने आईपीएल (IPL) 2024 में पिछले दिनों केकेआर की तरफ से खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध ओपनर के तौर पर 39 गेंदों में 85 रन ठोक दिए। उन्होंने 3 मैचों में 134 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी चटकाए हैं। ऐसे में इस सीजन के प्रदर्शन को देखते हुए अगले साल के मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी 50 करोड़ तक की कीमत देकर इस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल करने को देखेंगी।

मयंक यादव

आईपीएल (IPL) 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से युवा क्रिकेटर मयंक यादव ने सनसनी मचा दी। इस खिलाड़ी ने 17वें संस्करण की सबसे तेज गेंद (156.8KMPH) फेंकी। उन्होंने इसके अलावा पिछले मैच में तीन विकेट चटकाकर आरसीबी की कमर तोड़ दी। उनकी क्षमताओं को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा सकता है, कि अगले मेगा ऑक्शन में इस भारतीय खिलाड़ी पर 50 करोड़ तक की बोलियां लगाई जा सकती हैं।

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में 3 हार के बाद नीता अंबानी ने अपने फैसले से लिया यू-टर्न, हार्दिक पांड्या को हटा रोहित शर्मा को बनाएगी MI का कप्तान!