Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज और टीम इंडिया को 2013 के बाद पहली बार आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20आई (T20I) से संन्यास की घोषणा कर दी है। वहीं, जिम्बॉब्वे दौरे (Zimbabwe Tour) पर गई टीम इंडिया के स्क्वाड में एक नये खिलाड़ी को जगह दी गई है।
अगर यह खिलाड़ी जिम्बॉब्वे दौरे पर चल गया तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वनडे टीम (ODI) और टेस्ट टीम (Test Team) में भी जगह खतरे में पड़ जाएगी और फिर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संन्यास लेने पर मजबूर हो जाएंगे।
मजबूरन संन्यास लेंगे Rohit Sharma

शुभमन गिल कप्तानी में जिम्बॉब्वे दौरे पर गई टीम इंडिया में इंडियन प्रीमियर लीग में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को जगह दी गई है। वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप जीतने के बाद टी20आई के फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। ऐसे में अभिषेक शर्मा की नजर इस समय टी20आई टीम में खाली पड़ी ओपनर बल्लेबाज की जगह हथियाने पर होगी। ऐसे में वें इस सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।
अभिषेक शर्मा के कारण Rohit Sharma का संन्यास
अगर अभिषेक शर्मा टीम इंडिया के लिए जिम्बॉब्वे दौरे पर शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो वें आने वाले समय में टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट टीम में बतौर ओपनर बल्लेबाज बड़े दावेदार बन सकते हैं और अगर उन्हें टीम में मौका मिलता और वें शानदार प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो वें टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की जगह खा सकते हैं, जिससे कप्तान रोहित शर्मा को संन्यास लेने पर मजबूर होना पड़ सकता है।
IPL के 17वें सीजन में Abhishek Sharma ने मचाया था धमाल
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पारी की शुरुआत करते हुए पूरे सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 17वें सीजन के 16 मैचों में 32 से अधिक की बल्लेबाजी औसत और 204 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 484 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन नाबाद का है। ऐसे में अगर टीम इंडिया के लिए ऐसा प्रदर्शन करते हैं, तो टी20आई टीम में उनकी जगह बन सकती है।
यह भी पढ़ें: जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन घोषित, गिल ने रिंकू-संजू और शिवम दुबे को किया बाहर