If Virat buys this player in the auction, then Kohli will lift the IPL trophy for the first time.

IPL : आईपीएल क्रिकेट की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और तब से लेकर अब तक विराट कोहली आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए ही खेल रहे है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करे तो उन्होंने अपने आईपीएल हिस्ट्री में तीन आईपीएल फाइनल खेले है लेकिन तीनों ही बार उन्हें फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.

आईपीएल 2024 के सीजन के लिए ऑक्शन होने से पहले टीम ने कुछ खिलाड़ियों को टीम स्क्वाड से रिलीज़ कर दिया है जिससे वो 19 दिसंबर को होने वाले आईपीएल (IPL) ऑक्शन में कुछ वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों को अपने टीम स्क्वाड में शामिल कर पाए.

आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे है जिसे अगर ऑक्शन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल कर लिया तो हो सकता है, अगले वर्ष विराट कोहली को भी आईपीएल के फाइनल मुक़ाबले के बाद ट्रॉफी उठाने का मौका मिल सके.

पैट कमिंस को शामिल करने से खत्म हो सकती है कई समस्याएं

royal challengers bangalore

19 दिसंबर को होने वाले आईपीएल (IPL) ऑक्शन में अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रैंचाइज़ी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस को अपने साथ जोड़ पाने में सफल होती है तो टीम को एक वर्ल्ड क्लास तेज गेंदबाज़ के साथ में फाफ डु प्लेसिस के कप्तानी का विकल्प भी मिल सकता है.

उसके अलावा पैट कमिंस नंबर 8 पर बल्लेबाज़ी करते हुए पारी के अंतिम ओवर में लम्बे- लम्बे छक्के भी लगा सकते है. पैट कमिंस के रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की फ्रैंचाइज़ी में शामिल करने से टीम की गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट भी काफी मजबूत नज़र आने लगेगी जो अक्सर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सबसे बड़ी कमजोरी साबित होती है.

पैट कमिंस को है आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव

pat cummins

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल (IPL) में साल 2014 से खेल रहे है लेकिन आईपीएल क्रिकेट में उन्होंने अपना पहले मुक़ाबला साल 2015 में खेला था. तब से लेकर अब तक उन्होंने आईपीएल (IPL) में कुल 42 मुक़ाबले खेले है जिसमें उन्होंने 45 विकेट हासिल किए है.

वही बल्लेबाज़ी से भी उन्होंने अपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए कई मैच विनिंग पारी खेली है. आईपीएल (IPL)  क्रिकेट में अब तक उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स का ही प्रतिनिधित्व किया है.

यह भी पढ़ें: पिता की तरह पाकिस्तान में डेब्यू करेंगे अर्जुन तेंदुलकर,चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया घोषित! केएल राहुल बने उकप्तान