Shardul Thakur: रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के इस सीजन मैच से ईशान किशन-श्रेयस अय्यरस समेत कई स्टार खिलाड़ियों ने दूरी बनाई, जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना की गई। इन खिलाड़ियों से BCCI भी नाराज दिखा। ईशान और अय्यर पर तो BCCI इस कदर नाराज हुई कि उन्हें वार्षिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया।
अब रणजी नहीं खेलने वाले खिलाड़ियों के पक्ष में अब टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) खड़े हो गए हैं। उन्होंने नणजी नहीं खेलने के पीछे का कारण भी बताया है। साथ ही BCCI को रणजी के शेड्यूल कार्यक्रम को सोच समझकर जारी करने भी बात की है। अब देखना है शार्दुल के इस बयान के बाद BCCI की ओर क्या सफाई आती है।
लगातार मैच खेलने से खिलाड़ी के चोटिल होने का डर
रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ मुंबई के बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने अपनी पारी में 105 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके औऱ 4 छक्के की मदद से 109 रन बनाए। उनकी इस पारी के बदौलत मुंबई पहली पारी में 387 रन बनाने में काययाब हुई ।
शार्दुल ने अपनी शतकीय पारी के बाद कहा कि रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में लगातार मैच होने से खिलाड़ी को चोटिल होने का खतरा मंडराते रहता है। मैचों में काफी कम गैप होने के चलते खिलाड़ी थक जाते हैं। BCCI को अपने नियमों में बदलाव करना चाहिए। शार्दुल ने काह बीसीसीआई को रणजी ट्रॉफी मैचों के बीच पर्याप्त ब्रेक पर विचार करना चाहिए; 9 मैचों के बीच सिर्फ 3 दिन का आराम कई चोटों का कारण बन सकता है।
BCCI should consider enough break between Ranji Trophy matches; just 3 days rest time between 9 matches could lead to a lot of injuries: Shardul Thakur
— Mohsin Kamal (@64MohsinKamal) March 3, 2024
मुंबई को संकट से उबारा
सौ रन के भीतर आधी टीम के आउट हो जाने के बाद मुंबई की टीम संकट में दिख रही थी। तभी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने समझदारी भरी पारी खेलते हुए टीम को संकट से उबारा। शार्दुल की पारी के बदौलत ही मुंबई पहली पारी में बढ़त हासिल करने में सफल हो पाई। बढ़त मिलने से मैच में मुंबई की स्थिति काफी मजबूत हो गई है। मुबंई का एक बार फिर से रणजी के फाइनल में पहुंचना लगभग सुनिश्चित हो गया है।
गेंदबाजी से भी शार्दुल का कमाल
शतक लागने से पहले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कसी हुई गेंदबाजी भी की थी। शार्दुल पहली पारी में दो विकेट लेने में कामयाब हुए थे। उन्होंने पहली पारी में 14.4 ओवर की गेंदबाजी में 4 मेडन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किया था। वह अबतक दूसरी पारी में भी 2 विकेट हासिल कर चुके हैं। दूसरी पारी में भी 10 ओवर की गेंदबाजी में 4 मेडन फेंकते हुए 2 विकेट अपने नाम किया है।