Posted inक्रिकेट (Cricket)

कप्तान हो तो धोनी जैसा, विपक्षी टीम के कैप्टन पंत तक को दिया क्रिकेटिंग ज्ञान, वीडियो वायरल

कप्तान हो तो धोनी जैसा, विपक्षी टीम के कैप्टन पंत तक को दिया क्रिकेटिंग ज्ञान, वीडियो वायरल 1

महेंद्र सिंह धोनी(Dhoni) को क्रिकेट के मैदान पर उनके शांत स्वभाव और रणनीतिक दिमाग के लिए जाना जाता है। उन्होंने(Dhoni) न केवल अपनी टीम को कई जीत दिलाई हैं, बल्कि विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को भी समय-समय पर मार्गदर्शन दिया है। इसी तरह का एक वाकया ऋषभ पंत के साथ भी देखने को मिला, जब लखनऊ सपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले में धोनी (Dhoni)ने उन्हें क्रिकेट के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिखे। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पंत को क्रिकेटिंग ज्ञान देते दिखे Dhoni

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिल रहा है कि ऋषभ पंत एक शॉट खेलते हैं। इसके बाद धोनी और पंत में कुछ बातचीत करते हैं। फिर पंत धोनी को मैदान की दूसरी तरफ इशारा करते हुए कुछ बताते हैं। इसके बाद धोनी उन्हें क्रिकेटिंग ज्ञान देते दिखते हैं और इशारों में उन्हें कुछ समझाते हैं। इस घटना का वीडियो कैमरामैन ने कैमरे में उतार लिया जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने दिया 167 रनों का लक्ष्य

बता दें कि आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना सकी। लखनऊ की तरफ से ऋषभ पंत ने 63 रनों की कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से ये रन बनाए।

वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए हैं। लक्ष्य हासिल करने के लिए चेन्नई की टीम को 26 गेंदों में 52 रनों की जरूरत है। चेन्नई की तरफ से रचिन रवीन्द्र ने 37 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: Ayush Badoni से बात करने आए Dhoni, तो भड़क गए पंत, बल्लेबाज को जबरदस्ती वहां से हटाया, वीडियो वायरल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!