टीम इंडिया (Team India) को जून के महीने में ICC द्वारा आयोजित T20 World Cup जैसे बड़े इवेंट में भाग लेना है और इस मेगा इवेंट को ध्यान में रखते हुए BCCI ने अपनी सभी तैयारियों को भी तेज कर दिया है। टीम इंडिया के लिए यह इवेंट बहुत अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इस इवेंट को जीतकर टीम इंडिया एक दशक से चले आ रहे ICC इवेंट के सूखे को समाप्त करने की कोशिश करेगी।
T20 World Cup में टीम इंडिया और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल हैं और दोनों के बीच एक मैच भी खेला जाएगा। T20 World Cup में टीम इंडिया के खिलाफ मैच को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान की मैनेजमेंट ने एक बड़ी चाल चली है।
T20 World Cup से पकिस्तानियों ने चली बड़ी चाल
T20 World Cup को अब महज कुछ ही समय बचा हुआ है और इसी वजह से सभी टीमें अपनी तैयारियों को तेज करने में जुटी हुई हैं। T20 World Cup के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी हाथ-पैर मारना शुरू कर दिया है। सुनने में आया है कि, T20 World Cup के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने एक पूर्व खिलाड़ी से रिटायरमेंट वापस लेने की मांग की है और कहा जा रहा है कि, ये खिलाड़ी अब जल्द ही नया ऐलान कर सकता है।
ये पाकिस्तानी खिलाड़ी कर सकता है वापसी
T20 World Cup को ध्यान में रखते हुए PCB की मैनेजमेंट ने अपने कई खिलाड़ियों से मुलाकात की थी और अब खबरें आ रही हैं कि, पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) संन्यास से वापसी का बना सकते हैं। मीडिया सोर्स की मानें तो इमाद वसीम जल्द ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित फिटनेस कैंप को जॉइन कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो इन दिनों पाकिस्तान की स्पिन बॉलिंग लाइनअप ढेर हो चुकी है और इसी वजह से मैनेजमेंट ने इमाद वसीम से वापसी को लेकर बात की है।
Update: Imad Wasim will take his international cricket retirement back today. He will be added in Pakistan’s training camp in Abbottabad for the series against New Zealand 🇵🇰🔥
– Qadir Khawaja #PAKvNZ pic.twitter.com/VqOJbWA0EU
— Farid Khan (@_FaridKhan) March 22, 2024
PSL में किया है ऑलराउंड प्रदर्शन
अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इमाद वसीम की तो इन्होंने हाल ही में PSL में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से भाग लिया था। इस्लामाबाद यूनाइटेड को चैंपियन बनाने में इमाद वसीम का रोल बहुत अधिक महत्वपूर्ण था क्योंकि अगर ये न होते तो टीम बाहर हो चुकी थी। PSL के इस सत्र में इस्लामाबाद यूनाइटेड की तरफ से खेलते हुए इमाद वसीम ने 12 मैचों की 9 पारियों में 21 की औसत और 128.95 के स्ट्राइक रेट से 126 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी के दौरान इमाद वसीम ने 12 मैचों की 12 पारियों में 20.91 की औसत से 12 विकेट अपने नाम किए हैं।
कुछ इस प्रकार है अंतर्राष्ट्रीय करियर
अगर बात करें पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक इमाद वसीम के अंतर्राष्ट्रीय टी 20 करियर की तो इन्होंने अपने करियर में खेले गए 66 मैचों की 44 पारियों में 131.17 की स्ट्राइक रेट से 486 रन बनाए हैं और इस दौरान इनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी निकली है। वहीं अगर गेंदबाजी की बात करें तो इन्होंने अपने करियर में 65 पारियों में 21.78 की औसत और 6.26 के इकॉनमी रेट से 65 अहम विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – VIDEO: धोखेबाज निकले CSK फैंस, धोनी ने छोड़ी कप्तानी, तो चिढ़ाने के लिए लगाए RCB-RCB के नारे