Abhishek Sharma

Abhishek Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम जल्द बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलती हुई नजर आने वाली है। अपनी घरेलू सरजमीं पर यह टीम 6 अक्टूबर को पहला मुकाबला खेलेगी। सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के कप्तान होंगे। बीसीसीआई पहले ही 15 सदस्यीय स्क्वॉड जारी कर चुका है।

टीम में अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के रूप में केवल एक ही विशेषज्ञ ओपनर मौजूद है। ऐसे में अब समस्या दूसरे जोड़ीदार की होती है। ऐसी चर्चाएं हो रही थी कि संजू सैमसन दूसरे ओपनर होंगे। हालांकि अब जो खबर आ रही है, वो कुछ और ही है। दरअसल गौतम गंभीर ने टीम के ही एक अन्य प्लेयर को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजने की ठानी है। आइए इस आर्टिकल में आगे जान लें कि वो धुरंधर आखिर है कौन।

Advertisment
Advertisment

ये धुरंधर होगा Abhishek Sharma का जोड़ीदार

Abhishek Sharma

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) एक बार फिर टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नजर आने वाले हैं। इससे पहले 24 वर्षीय खिलाड़ी ने जिम्बाब्वे दौरे पर खेले गए पहले दो मैचों के दौरान भी ये भूमिका निभाई थी। इसके अलावा अभिषेक ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते हुए ढेरों रन बनाए हैं। ऐसे में उनके लिए ये रोल नया नहीं है।

वहीं दूसरी तरफ टीम में दूसरा विशेषज्ञ ओपनर न होने के चलते ये सवाल खड़ा हो जाता है कि आखिर अभिषेक का ओपनिंग पार्टनर कौन रहने वाला है। सूत्रों के हवाले से आई खबर की मानें तो रियान पराग (Riyan Parag) भारतीय टीम के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। गौरतलब है कि अगर वह 11 में रहकर चौथे नंबर पर बैटिंग करने आते हैं तो रिंकू सिंह को काफी नीचे बैटिंग करने आना पड़ेगा। ऐसे में टीम मैनेजमेंट पराग से ओपनिंग करवा सकती है।

पहले मैच को लेकर अभ्यास में जुटे खिलाड़ी

टीम इंडिया के खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 को लेकर अपनी कमर कस चुकी है। बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडिया जारी किया था। इसमें फील्डिंग कोच टी दिलीप के नेतृत्व में खिलाड़ी पहले क्षेत्ररक्षण और बाद में गेंदबाजी और फील्डिंग का भी अभ्यास करते हुए दिखाई दिए।

Advertisment
Advertisment

यहां देखें वीडियो:

 

यह भी पढ़ें: अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! ईशान किशन-शमी की लंबे समय बाद वापसी