In the LIVE match, Sarfaraz Khan crossed the limits, abused Yashasvi Jaiswal

Sarfaraz Khan: भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, दूसरे मुकाबले को भारत ने जीत लिया था. वहीं इस टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इस समय राजकोट में खेला जा रहा है.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जड़ा था और आज फिर से उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया है. जिसके बाद से अब फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सरफराज खान दोहरा शतक लगाने वाले यशस्वी जायसवाल को गाली देते हुए नज़र आ रहे है. इतना ही नहीं रोहित शर्मा भी यशस्वी को गाली दे रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

सरफराज ने दी यशस्वी जायसवाल को गाली

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मुकाबले में जब यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान बल्लेबाजी कर रहे थे तो इस दौरान स्ट्राइक के चक्कर में यशस्वी जायसवाल ने 2 रन की जगह केवल 1 रन लिया. वहीं सरफराज हर हाल में 2 रन चाहते थे. लेकिन यशस्वी ने सपोर्ट नहीं किया. जिसके बाद से यशस्वी जायसवाल के ऊपर सरफराज खान भड़क गए और लाइव मैच के दौरान गाली दे दिया.

इतना ही नहीं इस वाकया ड्रेसिंग रूम से देख रहे रोहित शर्मा भी गुस्से में आ गए और ड्रेसिंग रूम से ही यशस्वी जायसवाल को गाली दे दी. जिसका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, यशस्वी जायसवाल ने इस बात का बुरा नहीं माना और उसके बाद दोहरा शतक लगाकर सरफराज खान को गले लगाया और ड्रेसिंग रूम में जाकर भारतीय टीम के कप्तान को भी गले लगाया.

यहां देखें वीडियो-

Advertisment
Advertisment

फैंस ने सुनाई रोहित और सरफराज को खरी खोटी

सरफराज खान और रोहित शर्मा के गाली के विरोध में भले ही यशस्वी जायसवाल ने कुछ नहीं बोला लेकिन जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यशस्वी जायसवाल के फैंस गुस्सा हो गए और इसके बाद से उन्होंने सरफराज खान और हिटमैन को सोशल मीडिया खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया.

हालांकि, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैच के दौरान खिलाड़ियों के बीच वाद विवाद होते रहते हैं और इस दौरान खिलाड़ी एक दूसरे को कई बार अपशब्द भी बोल देते हैं लेकिन वो सिर्फ मैच के दौरान होता है. पर्ससली तौर पर कोई किसी को कुछ भी नहीं बोलता है और ये खिलाड़ी एक दूसरे से काफी ज्यादा प्यार करते हैं और एक दूसरे को स्पोर्ट करते हैं.

यह भी पढ़ें-अजीत अगरकर अपने कार्यकाल में इन 5 खिलाड़ियों के साथ कर रहे नाइंसाफी, पूरी तरह खा गए इन बेचारों का करियर

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki