SL Tour: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे (SL Tour) पर है, जहां टीम इंडिया अपने नये हेड कोच गौतम गंभीर के साथ तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी गई है। बतौर हेड कोच टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर का यह पहला दौरा (SL Tour) है। टी20 विश्व कप के समापन के साथ ही पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल समाप्त हो गया था, जिसके बाद बीसीसीआई ने गंभीर को हेड कोच (Head Coach) का पदभार सौंपा।
SL Tour के दौरान ECB का बड़ा ऐलान, Marcus Trescothick को बनाया अंतरिम कोच
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है। इस दौरान इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मार्कस ट्रेस्कोथिक को अंतरिम आधार पर कोच नियुक्त किया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के निदेशक रॉब ने कहा कि मार्कस ट्रेस्कोथिक का इंग्लैंड क्रिकेट के ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ी बहुत सम्मान करते हैं। मार्कस ट्रेस्कोथिक सफेद गेंद के कप्तान जोस बटलर के साथ मिलकर जिम्मेदारी संभालेंगे। मार्कस ट्रेस्कोथिक और कप्तान जोस बटलर के बीच अच्छा तालमेल है। इस दौरान हम एक पूर्णकालिक कोच की तलाश करेंगे।
Marcus Trescothick ने अपने करियर में बनाए हैं चालीस हजार रन
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर मार्कस ट्रेस्कोथिक ने अपने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट के करियर में कुल चालीस हजार से अधिक रन बनाए हैं। ट्रेस्कोथिक बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते थे। उन्हें अपने समय का काफी आक्रामक खिलाड़ी माना जाता था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल चालीस हजार से अधिक रन बनाए और अंतराष्ट्रीय करियर में उनके नाम दस हजार से अधिक रन दर्ज हैं। उन्होने अपने करियर में कुल 40152 रन बनाए हैं।
Marcus Trescothick का अंतरराष्ट्रीय करियर
मार्कस ट्रेस्कोथिक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने टेस्ट और वन डे इंटरनेशनल (ODI) मैचों में इंग्लैंड के लिए की ओर से खेले और अपने टेस्ट करियर में 76 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 43.79 की औसत से 5,825 रन बनाए, जिसमें 14 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं। वहींं, वनडे करियर में उन्होंने उन्होंने 123 ODI में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 37.37 की औसत से 4,335 रन बनाए, जिसमें 12 शतकीय पारियां खेली। इसके साथ ही उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में, उन्होंने घरेलू स्तर पर अपनी निरंतरता और प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 26,000 से अधिक रन बनाए।
यह भी पढ़ें: फौजी के बेटे की वापसी, तो CSK-RCB से किसी खिलाड़ी को मौका नहीं, न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम का ऐलान!