in-vijay-hazare-virat-scored-186-runs-in-43-balls-before-india-tour-of-south-africa 2023

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद से भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी-20 सीरीज में बूरी तरह से मात दे दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 4-1 से मात दिया है. वहीं अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे की तैयारियों में जूट गई है.

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का दौरान करने वाली है और इस दौरे पर भारत को साउथ अफ्रीका से तीनों फार्मेट की सीरीज खेलनी है. जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर से होने वाली है लेकिन साउथ अफ्रीका दौरे से पहले घरेलू क्रिकेट का पॉपुलर टूर्नामेंट विजय हजारे में विराट ने अपने बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है.

Advertisment
Advertisment

विजय हज़ारे में जमकर गरज रहा विराट का बल्ला

Before the Africa tour, Virat's bat roared fiercely in Vijay Hazare, scored 186 runs in 43 balls

विजय हजारे ट्रॉफी घरेलू क्रिकेट का पॉपुलर टूर्नामेंट माना जाता है. इस साल विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है और अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहे हैं.

वहीं विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में 25 वर्षीय युवा खिलाड़ी विराट सिंह अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं. इस साल विजय हजारे में विराट सिंह का बल्ला जमकर गरज रहा है.

विराट ने 43 गेंदों में ठोक दिए 186 रन

विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में विराट सिंह ने अब तक कुल 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 70 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 352 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया है. विराट सिंह ने विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें 36 चौके और 7 छक्के जड़े हैं. इस हिसाब से देखें तो उन्होंने 186 रन तो केवल 43 गेंदों बाउंड्री की मदद से ही बना दिए हैं.

Advertisment
Advertisment

विराट सिंह अपने शानदार बल्लेबाजी के चलते विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 6वें नंबर पर मौजूद हैं और अब सोशल मीडिया पर भी जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-11 जनवरी से शुरू हो रही सरप्राइज टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! सूर्या कप्तान, तो 5 बुजुर्ग खिलाड़ियों की हुई वापसी

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki