एशिया कप (Asia Cup): दुबई में एसीसी अंडर-19 एशिया कप 2023 (ACC U19 Asia Cup 2023) खेला जा रहा है। जिसमें ग्रुप ए में रविवार को इंडिया अंडर-19 और पाकिस्तान अंडर-19 (IND U19 vs PAK U19) का मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला गया।
इस मुकाबले में पाकिस्तान अंडर-19 टीम के कप्तान साद बेग (Saad Baig) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 259 रन ही बना सकी। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया।
भारत ने बनाए 259 रन
दुबई के मैदान पर खेले गए इंडिया अंडर-19 और पाकिस्तान अंडर-19 के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाने में सफल रही। भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने 81 गेंद में 62 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
जबकि इसके अलावा कप्तान उदय शरण ने 60 रन और सचिन दास ने मात्र 42 गेंदों में 58 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से इस मुकाबले में मोहम्मद जीशान ने 10 ओवर में 46 रन देकर चार विकेट झटके। भारतीय टीम की पारी में कुल 19 चौके और 4 छक्के गए।
पाकिस्तान ने जीता 8 विकेट से मुकाबला
भारतीय अंडर-19 टीम के द्वारा दिए गए 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान अंडर-19 टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज शामिल हुसैन मात्र 8 रन बनाकर पेवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज शाहज़ेब खान और अज़ान अवैस ने बेहतरीन साझेदारी निभाई और पाकिस्तान को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
पाकिस्तान की तरफ से शाहज़ेब खान ने 88 गेंदों में 63 रनों की पारी खेली। वहीं, इसके अलावा अज़ान अवैस 105 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि कप्तान साद बेग ने मात्र 51 गेंदों में 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं, टीम इंडिया की तरफ से मुरुगन अभिषेक ने दो विकेट झटके। बता दें कि, पाकिस्तान की पारी में कुल 23 चौके और 4 छक्के लगे। वहीं, इस मुकाबले में कुल 42 चौके और 8 छक्के लगे। जबकि 97 ओवर में कुल 522 रन बने।