'33 चौके- 9 छक्के', दुबे की आंधी में उड़े अफ़ग़ानी, संजू को ड्रॉप करने के साथ रोहित की इन 3 समझदारियों के चलते 6 विकेट से जीता भारत 1

IND vs AFG: अफगानिस्तान की टीम इस समय भारत के दौरे पर है। जहां टीम को टीम तीन T20 मैचों की सीरीज खेलनी है। 11 जनवरी को मोहाली के मैदान पर भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम इस मैच (IND vs AFG) में 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाने में सफल रही। वहीं, 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (Team India) ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 6 विकेट से मुकाबला जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisment
Advertisment

अफगानिस्तान ने बनाए 158 रन

मोहाली के मैदान पर खेले गए पहले मुकाबले में इस मैच (IND vs AFG) में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाने में कामयाब रही। अफगानिस्तान टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज राहमानुल्लाह गुरबाज और कप्तान इब्राहिम जादरान ने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े। इसके बाद टीम ने लगातार 3 विकेट मात्र 7 रनों के अंतराल में ही खो दिया। लेकिन ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने 27 गेंद में 42 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।

नबी ने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के लगाए। जबकि इसके अलावा नजीबुल ने 11 गेंद में 19 रन बनाए। अफगानिस्तान टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज राहमानुल्लाह गुरबाज 23 रन बनाने में कामयाब रहे। जबकि कप्तान इब्राहिम जादरान ने 25 रनों की पारी खेली। बता दें कि, अफगानिस्तान की पारी में कुल 14 चौके और 6 छक्के लगे। वहीं, टीम इंडिया की तरफ से मुकेश कुमार और अक्षर पटेल 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे।

'33 चौके- 9 छक्के', दुबे की आंधी में उड़े अफ़ग़ानी, संजू को ड्रॉप करने के साथ रोहित की इन 3 समझदारियों के चलते 6 विकेट से जीता भारत 2

6 विकेट से भारत ने जीता मुकाबला

अफगानिस्तान द्वारा दिए गए 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस मैच (IND vs AFG) में शानदार बल्लेबाजी की और 6 विकेट से मुकाबला जीता। टीम इंडिया की तरफ से ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे ने बेहतरीन पारी खेली और 60 रन बनाकर नाबाद रहे। जबकि इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भी ताबड़तोड़ 20 गेंद में 31 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल 23 और तिलक वर्मा 26 रन बनाने में कामयाब रहे। वहीं, टीम इंडिया की पारी में कुल 19 चौके और 3 छक्के लगे।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा की 3 बड़ी समझदारी

गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच (IND vs AFG) में 3 बड़ी समझदारी दिखाई।

  1. पहला ये कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच (IND vs AFG) में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। उन्हें मालूम था कि दूसरी पारी में ओस बड़ा फैक्टर होगा और इससे चेज करने में आसानी होगी।
  2. दूसरा ये कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच (IND vs AFG) में संजू सैमसन को ड्रॉप किया और जितेश शर्मा को मौका दिया क्योंकि आईपीएल में जितेश का ये होम ग्राउंड है और जितेश ने भी 31 रन कूटकर कप्तान को निराश नहीं किया।
  3. तीसरी समझदारी ये कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस मैच (IND vs AFG) में शिवम दुबे को बल्लेबाजी में ऊपर भेजा। दुबे ने समय लिया और अफ़ग़ानी गेंदबाजों की मौका देखकर धुनाई करनी शुरू की और टीम को जीत दिलाई।

Also Read: इन 2 भारतीय खिलाड़ियों को हमेशा के लिए बैन करेगी BCCI, खराब डिसिप्लिन की वजह से अब कभी नहीं खेल पायेंगे क्रिकेट