IND vs AFG 2nd T20I STATS

IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इंदौर के मैदान पर खेला गया। जिसमें अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा। 173 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने आसानी से 4 विकेट खो कर पा लिया।

दूसरे टी-20 (IND vs AFG) में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 जीत हासिल की। भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में कुछ बड़े रिकॉर्ड बने। तो चलिए जानते हैं दूसरे मुकाबले में कौन-कौन से बड़े रिकार्ड्स बने।

Advertisment
Advertisment

IND vs AFG 2nd T20I STATS

मैच में बने कुल 11 बड़े रिकॉर्ड्स, 0 पर आउट होकर भी रोहित ने रचा इतिहास, तो अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ दुबे ने किया ये कमाल 1

1. रोहित शर्मा ने नाम बड़ा रिकॉर्ड

  • 150 टेस्ट मैच : एलन बॉर्डर (दिसंबर 1993)
  • 150 वनडे मैच : एलन बॉर्डर (फरवरी 1987)
  • 150 टी20I मैच : रोहित शर्मा (जनवरी 2024) *

2. भारत के विरुद्ध सात टी-20 मैचों में अफगानिस्तान का पावरप्ले में सर्वाधिक स्कोर 58/2 रन
पिछला सर्वश्रेष्ठ: टी20 विश्व कप 2021 में अबू धाबी में 47/2

3. इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने कुल 10 छक्के लगाए। भारत के खिलाफ सात टी20I में अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक।

Advertisment
Advertisment

4. भारत के खिलाफ सात टी-20 मैचों में अफगानिस्तान का 172 रन सर्वोच्च स्कोर। पिछले मैच में मोहाली में 158/5 रन का तोड़ा रिकॉर्ड।

5. पूर्ण सदस्य टीमों के बीच T20I में सर्वाधिक शून्य

  • 12 रोहित शर्मा*
  • 11 रेगिस चकाबवा/सौम्या सरकार
  • 10 उमर अकमल/तिलकरत्ने दिलशान/दासुन शनाका

6. 69/2 रन अफगानिस्तान के खिलाफ सात टी-20 मैचों में भारत के लिए पावरप्ले का उच्चतम स्कोर।

7. रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 सीरीज जीती हैं

8. अफगानिस्तान के विरुद्ध सबसे तेज़ T20I 50s

  • 17 गेंदें पॉल स्टर्लिंग, दुबई 2012
  • 21 गेंदें सीन विलियम्स, बुलावायो 2015
  • 22 गेंदें शिवम दुबे, इंदौर 2024

9. जून 2019 से घरेलू T20I श्रृंखला में भारत का रिकॉर्ड

  • 15 खेला
  • 13* जीता
  • ड्रा हुआ 2
  • हारा – 0

10. T20I में अफगानिस्तान के स्पिनरों के लिए सबसे खराब इकॉनमी

  • 13.85 बनाम भारत इंदौर 2024 (97 रन/7 ओवर) *
  • 10.21 बनाम इंड ग्रोस आइलेट 2010 (80/7.5)
  • 10.18 बनाम आयरलैंड अबू धाबी 2013 (112/11)
  • 9.71 बनाम भारत अबू धाबी 2021 (68/7)

11. T20I में अफगानिस्तान के विरुद्ध सफलतापूर्वक उच्चतम लक्ष्य का पीछा किया गया

176 SL शारजाह 2022
173 IND इंदौर 2024*
169 आयरलैंड बेलफ़ास्ट 2022

Also Read: ’29 चौके- 20 छक्के’, मात्र 3 घंटे में खत्म हुआ टी20 का हैरतअंगेज मुकाबला, IPL के 8 करोड़ी खिलाड़ियों ने अफ़ग़ानिस्तान को 6 विकेट से हराया