IND vs AFG cancelled due to this reason

IND vs AFG: टीम इंडिया का सुपर-8 में पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ होना है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की कोशिश होगी कि वह पहला मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को और मजबूत कर लें। गौरतलब है कि उनके ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश जैसी टीमें मौजूद हैं।

हालांकि भारत-अफगानिस्तान (IND vs AFG) मुकाबला कैंसिल होने जा रहा है। इसके पीछ बड़ी वजह का खुलासा हुआ है। अगर ऐसा होता है, तो टीम इंडिया के लिए यह घाटे का सौदा होने वाला है। आइए विस्तार से जानते हैं कि आखिर ये मैच रद्द क्यों होगा।

Advertisment
Advertisment

IND vs AFG मैच इस वजह से होगा कैंसिल

IND vs AFG

भारत-अफगानिस्तान (IND vs AFG) को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। दरअसल मौसम विभाग के अनुसार बारबाडोस में होने वाले इस मैच के दौरान बारिश होने की संभावना है। 20 जून को यह मैच आयोजित किया जाएगा। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस दिन शाम के समय तेज हवा के साथ वर्षा हो सकती है। पिछले दिनों इसका नजारा देखने को मिला था, जब भारतीय टीम के अभ्यास सत्र को बारिश ने बाधित किया था। ऐसे में देखना है कि इस निर्णायक मैच का खेल हो पाता है या नहीं।

इस टीम को होगा जबरदस्त फायदा

अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 के पहले मुकाबले के दौरान अगर बारिश होती है, तो दोनों टीमों के बीच एक-एक अंक बांटे जाएंगे। हालांकि यह भारतीय टीम के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है। दरअसल आगे उन्हें बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के साथ खेलना है।

ऐसे में अगले दो मुकाबले उनके लिए करो या मरो वाले हो जाएंगे। इनमें हर हाल में रोहित शर्मा की टीम को जीत दर्ज करने की जरूरत होगी। भारतीय फैंस ये कतई नहीं चाहेंगे कि ग्रुप स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली उनकी टीम सुपर-8 से ही बाहर हो जाए।

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम का पलड़ा रहेगा भारी

भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) को ग्रुप-1 में रखा गया है। दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला एक दूसरे के विरुद्ध खेलेगी। इस मैच में टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा अधिक भारी रहने वाला है। रैंकिंग में नंबर-1 पर मौजूद मेन इन ब्लू ने ग्रुप स्टेज के दौरान कमाल का खेल दिखाया था। ऐसे में कई क्रिकेट विशेषज्ञ अफगान टीम के विरुद्ध भारत को फेवरेट मान रही है।

 

यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,4,4,4,4,4…,’ IND vs AFG मैच से पहले खूब गरजा मुंबई इंडियंस के कप्तान का बल्ला, मात्र इतने गेंदों में शतक जड़ सजदे में झुकाई दुनिया