IND VS AFG

IND VS AFG :  टीम इंडिया और अफ़ग़ानिस्तान (IND VS AFG) के बीच में आज (20 जून) को बारबाडोस के मैदान पर सुपर 8 स्टेज का तीसरा मुक़ाबला खेला गया. इस मुक़ाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया (Team India) की तरफ़ से सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतकीय पारी खेली वहीं दूसरी तरफ़ ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और अंत में अक्षर पटेल ने इम्पैक्टफुल पारी खेलकर टीम इंडिया के स्कोर को 20 ओवर के अंत में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन था.

182 रन के टारगेट का पीछा करते हुए अफ़ग़ानिस्तान की टीम की शुरुआत काफी साधारण रही. पावरप्ले के समाप्त होने तक अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने 3 विकेट खो दिए थे. ऐसे में अफ़ग़ानिस्तान की अपनी पारी में किसी भी दौरान 182 रन के टारगेट का पीछा करते हुए नहीं दिखाई दी. अफ़ग़ानिस्तान की पारी की बात करें तो टीम ने अपने पारी के निर्धारित 20 ओवर में 134 रन ही बनाए और अंत में टीम इंडिया ने मुक़ाबला 47 रनों से अपने नाम किया.

IND VS AFG : MATCH HIGHLIGHTS

IND VS AFG

टीम इंडिया की पारी का हाल (1 से 6 ओवर का हाल)

  • फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने पहले ओवर में मात्र 5 रन दिए.
  • मोहम्मद नबी के दूसरे ओवर में मात्र 3 रन आए.
  • पारी के तीसरे ओवर में फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी ने रोहित शर्मा को 8 के स्कोर पर पवैलियन भेजा.
  • नबी के चौथे ओवर से 9 रन आए.
  • नवीन ने पांचवे ओवर में 9 रन दिए.
  • पावरप्ले के अंतिम ओवर में नबी ने 13 रन दिए.
  • पहले 6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट पर 47 रन था.

7 से 15 ओवर का हाल

  • राशिद खान ने अपने पहले ओवर में ही ऋषभ पंत को 20 के स्कोर पर आउट किया.
  • नूर अहमद ने 8वें ओवर में मात्र 6 रन दिए.
  • राशिद खान ने 9वें ओवर में विराट कोहली को 24 के स्कोर पर आउट किया.
  • नूर अहमद के 10वें ओवर में 12 रन आए.
  • राशिद खान ने 11वें ओवर में शिवम दुबे को 10 के स्कोर पर आउट किया.
  • 12वें ओवर में नवीन ने 8 रन दिए.
  • अज़्मतुल्लाह ने 13वें ओवर में 12 रन दिए.
  • राशिद खान ने 14वें ओवर में 5 रन दिए.
  • 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 176 रन था.

16 से 20 ओवर का हाल

  • 16वें ओवर में नूर अहमद ने 12 रन दिए.
  • फज़लहक़ फ़ारूक़ी ने सूर्यकुमार यादव को 53 के स्कोर पर आउट किया.
  • 18वें ओवर में नवीन ने हार्दिक पांड्या को 32 के स्कोर पर आउट किया.
  • 19वें ओवर में फज़लहक़ फ़ारूक़ी ने रवींद्र जडेजा को 7 के स्कोर पर आउट किया.
  • 20वें ओवर में टीम इंडिया ने 14 रन बनाए.
  • 20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन था.

अफ़ग़ानिस्तान की पारी का हाल (1 से 6 ओवर का हाल)

  • अर्शदीप सिंह ने पहले ओवर में 13 रन दिए.
  • पारी के दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने गुरबाज को 11 के स्कोर पर आउट किया.
  • तीसरे ओवर में अर्शदीप सिंह ने 9 रन दिए.
  • चौथे ओवर में अक्षर ने मैडन ओवर डालते हुए जदरान को 8 के स्कोर पर आउट किया.
  • 5वें ओवर में बुमराह ने मात्र 4 रन दिए.
  • पावरप्ले के अंत में अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 35 रन था.

7 से 15 ओवर का हाल

  • हार्दिक पांड्या ने 7वें ओवर में मात्र 5 रन दिए.
  • अक्षर पटेल ने 8वें ओवर में 7 रन दिए.
  • 9वें ओवर में कुलदीप यादव ने 10 रन दिए.
  • 10वें ओवर में जडेजा ने 9 रन दिए.
  • कुलदीप यादव ने 11वें ओवर में गुलबदीन को 17 के स्कोर पर आउट किया.
  • पारी के 12वें ओवर में जडेजा ने अजमतुल्लाह को 26 के स्कोर पर आउट किया.
  • जडेजा ने 14वें ओवर में मात्र 7 रन दिए.
  • 15 ओवर के बाद अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 101 रन था.

टीम इंडिया ने 47 रनों से मुक़ाबला किया अपने नाम

  • जसप्रीत बुमराह ने पारी के 16वें ओवर में जदरान को 16 के स्कोर पर आउट किया.
  • 17वें ओवर में कुलदीप यादव ने नबी को 14 के स्कोर पर आउट किया.
  • 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने राशिद खान को 2 और नवीन को 0 के स्कोर पर आउट किया.
  • अफ़ग़ानिस्तान की पारी 134 रनों पर हुई समाप्त.
  • टीम इंडिया ने 47 रनों से मुक़ाबला किया अपने नाम

रोहित शर्मा के 3 ट्रम्प कार्ड ने टीम इंडिया को दिलाई जीत

बारबाडोस के मैदान पर हुए सुपर 8 के मुक़ाबले में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के तीन ट्रम्प कार्ड सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव के शानदार प्रदर्शन की मदद से टीम इंडिया ने मुक़ाबला 47 रनों से अपने नाम किया और सुपर 8 के ग्रुप 1 में पहला पायदान अपने नाम किया.

यह भी पढ़े: बिग ब्रेकिंग: IND vs AFG मैच के बीच बड़ा सरप्राइज, VVS लक्ष्मण बने टीम इंडिया के हेड कोच, गौतम गंभीर का कटा पत्ता