ind-vs-afg-match-report-in-hindi-super-8-group-1-t20-world-cup-2024

IND vs AFG: भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 43 वां मुकाबला बारबाडोस में खेला गया। ये सुपर 8 का मुकबला था जहां दोनों टीमें भिड़ी थीं। इस मैच को भरत ने 47 रन से जीता।

बता दें कि इस मैच (IND vs AFG) में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। इसके जवाब में अफ़ग़ानिस्तान 20 ओवर में 134 रन ही बना पाई।

Advertisment
Advertisment

IND vs AFG: सूर्यकुमार यादव ने खेली तूफानी पारी

भारत और अफ़ग़ानिस्तान (IND vs AFG) के मैच में टॉस जीतकर जब भारत पहले बैटिंग के लिए आई तो शुरुआत ही ख़राब रही। पहले रोहित शर्मा तो इसके बाद विराट कोहली आउट होकर पवेलियन लौट गए। रोहित ने 8 जबकि कोहली ने 24 रन बनाए। फिर ऋषभ पंत ने 20 रन की छोटी पारी खेली लेकिन इसके बाद सूर्या की आंधी आई। इस मैच में सुर्यकुमार यादव का रौद्र रूप देखने को मिला।

उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान के एक एक गेंदबाज की खबर ली और अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्या ने 28 गेंदों में 5 चौके-3 छक्के की मदद से 53 रन की पारी खेली। वहीं, हार्दिक ने भी सूर्या का बखूबी साथ निभाया। उन्होंने 24 गेंदों में 2 छक्के-3 चौके की मदद से 32 रन की अहम पारी खेली।

बता दें कि इस मैच (IND vs AFG) में अफ़ग़ानिस्तान की तरफ से फारुखी-राशिद ने 3-3 जबकि नवीन उल हक़ ने 1 विकेट लिया।

IND vs AFG: 47 रन से हारी अफ़ग़ानिस्तान

भारत और अफ़ग़ानिस्तान (IND vs AFG) के मैच में जब राशिद खान की टीम बैटिंग के लिए मैदान पर आई तो शुरूआती झटके लगने शुरू हो गए। गुरबाज 11 तो हज़रतुल्लाह ज़ज़ई 2 रन पर आउट हुए। फिर गुलबदीन नायब ने 17, अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने 26 जबकि जादरान ने 19 रन बनाए। वहीं, नबी जब 14 रन पर आउट हुए, तो अफ़ग़ानिस्तान के जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि इस मैच (IND vs AFG) में भारत की तरफ से बुमराह-अर्शदीप ने 3-3, कुलदीप ने 2 जबकि जडेजा-अक्षर ने 1-1 विकेट लिया।

रोहित शर्मा की बड़ी समझदारी

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने इस मैच (IND vs AFG) में जबरदस्त समझदारी दिखाई। पहले तो उन्होंने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला किया क्योंकि हिटमैन जानते थे कि दूसरी पारी में पिच और स्लो हो जाएगी। इसके साथ ही रोहित ने आज के मैच में परिस्थति के हिसाब से सिराज को बाहर बिठाया और कुलदीप यादव को लेकर आए क्योंकि बारबाडोस की पिच स्पिनरों को मदद करती है।

यहाँ देखें स्कोरकार्ड

भारत

india innings ind vs afg
credit: cricbuzz

अफ़ग़ानिस्तान

afghanistan innings ind vs afg
credit: cricbuzz

ये भी पढें:बिग ब्रेकिंग: IND vs AFG मैच के बीच बड़ा सरप्राइज, VVS लक्ष्मण बने टीम इंडिया के हेड कोच, गौतम गंभीर का कटा पत्ता