IND vs AFG: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय मेन्स टीम से सबको काफी उम्मीदें हैं कि वह खिताब जीतकर अपने देश का नाम रौशन करें। हालांकि उनकी राहें आसान नहीं रहने वाली हैं। दरअसल ग्रुप स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली टीम इंडिया (Team India) को अब सुपर-8 में भी अपनी इसी लय को बरकरार रखने की जरूरत होगी।
पहला मैच उनका अफगानिस्तान के साथ होगा। भारत-अफगानिस्तान (IND vs AFG) मैच के ऊपर फैंस की नजरें रहने वाली हैं। वहीं उधर महिला क्रिकेट में देश की बेटियों ने कमाल कर दिया। भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बल्ले से तबाही मचा दी है। उन्होंने अपना छठा वनडे शतक जड़ा है।
मुंबई इंडियंस की कप्तान का शानदार शतक
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय साउथ अफ्रीका के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। दोनों टीमों के बीच अब तक एक मैच खेला गया है जिसे टीम इंडिया (Team India) ने जीता था। वहीं दूसरे मुकाबले में भी भारत की बेटियों ने कमाल कर दिया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सैंकड़ा जड़ दिया।
दाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने केवल 88 गेंदों का सामना करके 103 रन ठोके। अपनी इस पारी के दौरान हरमनप्रीत ने 9 चौके और तीन गगनचुंबी छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 117.04 का रहा। बता दें कि ये अनुभवी खिलाड़ी दो विकेट गिरने के बाद क्रीज पर उतरी थी। इसके बाद उन्होंने ने केवल स्मृति मंधाना के साथ मिलकर टीम को संभाला, बल्कि आखिर में तेज गति से रन भी बनाए।
यहां देखें वीडियो:
Racing towards a stunning 💯, ft. captain @ImHarmanpreet! ⚡️ ⚡️
𝗪𝗵𝗮𝘁 𝗔 𝗦𝗽𝗲𝗰𝗶𝗮𝗹 𝗞𝗻𝗼𝗰𝗸 𝗧𝗵𝗶𝘀 𝗜𝘀! 👏 👏
Follow The Match ▶️ https://t.co/j8UQuA5BhS #TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/FUtoMiFmXn
— BCCI Women (@BCCIWomen) June 19, 2024
स्मृति मंधाना ने भी बखूबी निभाया साथ
टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में शानदार शतक जड़ा था। वहीं दूसरे मैच में भी उन्होंने अपने इस फॉर्म को बरकरार रखा। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 120 गेंदें खेलकर 18 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 136 रन बनाए।
इन दोनों की पारियों की बदौलत भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के सामने 50 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 325 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। अगर मेन इन ब्लू इस मैच को जीत लेती है, तो तीन मैचों की श्रंखला में 2-0 से आगे हो जाएगी।