Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

मैच हाइलाइट्स: ’27 चौके-12 छक्के’, दीपक-अक्षर के आगे चारों-खाने चित हुई कंगारू टीम, 20 रन से जीत भारत ने सीरीज पर जमाया कब्जा

ind vs aus 4th t20i match highlights in hindi

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर के वीर नारायण सिंह मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए।  जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 154 रन ही बना सकी और 20 रनों से मुकाबला हार गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने अब 5 मैचों की T20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच का हाइलाइट्स

भारतीय टीम की पारी

पहले 6 ओवर

यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने की भारतीय टीम की पारी की शुरुआत।
पहले ओवर में मात्र 1 रन बना।
जेसन बेहरेनडोर्फ ने दूसरे ओवर में दिए 11 रन।
बेन ड्वार्शुइस के पहले ओवर में बने 12 रन।
एबॉट के ओवर में यशस्वी जायसवाल ने लगाए 3 चौके और 2 छक्के।
टीम इंडिया ने अच्छी शुरुआत की।
5.5 ओवर में ही टीम इंडिया के 50 रन पूरे।।
जायसवाल 28 गेंदों में 37 रन बनाकर हुए आउट।
टीम इंडिया ने पहले 6 ओवर में बनाए 50/1 रन।

7 से 15 ओवर का हाल

संघा ने अपने पहले ओवर में 8 रन देकर श्रेयस अय्यर को आउट किया।
बेन ड्वार्शुइस ने सूर्यकुमार यादव 1 रन पर आउट किया।
बेन मैकमेरडोट के पहले ओवर में बने 11 रन।
संघा की गेंद पर 32 रन पर रुतुराज गायकवाड़ हुए आउट ।
15वें ओवर में बने 14 रन।
15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 129/4 रन।

16 से 20 ओवर का हाल

17 वें ओवर में 13 रन बने।
18 वें ओवर में रिंकू सिंह ने 2 लगातार चौके जड़े,14 रन बने।
रिंकू सिंह और जितेश शर्मा के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हुई।
जितेश शर्मा 19 गेंदों में 35 रन बनाकर हुए आउट।
19वें ओवर में 7 रन बने।
रिंकू सिंह 29 गेंद पर 46 रन बनाकर हुए आउट।
20वें ओवर में बने 6 रन।
टीम इंडिया ने 20 ओवर में बनाए 174/9 रन।
भारतीय टीम की पारी में लगे 14 चौके और 7 छक्के।

ऑस्ट्रेलिया की पारी

पहले 6 ओवर

ऑस्ट्रेलिया ने की ताबड़तोड़ शुरुआत।
3 ओवर में बने 40 रन।
रवि बिश्नोई ने किया फिलिपी को 8 रन पर आउट।
दीपक चाहर के ओवर में आए 22 रन।
भारतीय टीम ने की वापसी।
बिश्नोई ने पहले ओवर में दिए 2 रन।
अक्षर पटेल ने किया हेड को किया आउट।
6 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 52/2 रन।

7 से 15 ओवर का हाल

अक्षर पटेल ने किया हार्डी को आउट।
आवेश खान ने अपने पहले ओवर में मात्र 6 रन दिए।
अक्षर पटेल ने बेन मैकडरमोट को 19 रन पर किया आउट।
अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 16 रन देकर 3 विकेट लिए।
रवि बिश्नोई ने 13वें ओवर में 1 रन दिया।
दीपक चाहर ने चटकाया टिम डेविड का विकेट।
15 ओवर के बाद 108/5 विकेट।

टीम इंडिया ने जीता मुकाबला

दीपक चाहर ने किया मैथ्यू शॉर्ट को आउट।
आवेश खान ने किया बेन द्वारशुइस को आउट।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 174 रन ।
भारत ने जीता 20 रनों से मुकाबला।
ऑस्ट्रेलिया की पारी में लगे 13 चौके और 5 छक्के।

Also Read: अगरकर ने खोज निकाले रोहित-कोहली के तगड़े रिप्लेसमेंट, वर्ल्ड कप में एक करेगा ओपनिंग, तो दूसरा खेलेगा नंबर-3

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!