Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘जब चोट लगी तब…’, वर्ल्ड कप से बाहर होकर टूट चुके थे अक्षर पटेल, प्लेयर ऑफ़ द मैच बन सुनाई दुख-भरी दास्तां

ind-vs-aus-4th-t20i-player-of-the-match-axar-patel-statement

Axar Patel: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबले की T20 सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी 1 नवंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला गया।  टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 174 रन लगाये।  जवाब में टारगेट चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 154 रन ही बना सकी।

भारतीय टीम ने मुकाबला 20 रनों से अपने नाम कर लिया।  भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करने वाले अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।  प्लेयर ऑफ द मैच बने अक्षर पटेल ने जीत के बाद अक्षर पटेल ने अपनी स्टैट्मन्ट में वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने को लेकर भी अपना दुख बयाँ किया। आइए जानते हैं क्या कहा अक्षर पटेल ने।

Axar Patel ने प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद कहा

'जब चोट लगी तब...', वर्ल्ड कप से बाहर होकर टूट चुके थे अक्षर पटेल, प्लेयर ऑफ़ द मैच बन सुनाई दुख-भरी दास्तां 1

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए 5 मुकाबलों की सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया ने 20 रन से जीत दर्ज की। टीम इंडिया की ओर से शानदार गेंदबाजी करने वाले अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

खिताब जीतने के बाद अक्षर पटेल ने बताया वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के बाद उन्होंने गेंदबाजी में क्या किया कैसे वो और अच्छे होकर लौटे। उन्होंने कहा,

“जब मैं घर पर था तो बहुत सारी चीज़ें आज़मा रहा था और आज सब कुछ अच्छा हो गया। मैंने अपनी ताकत पर कायम रहने की कोशिश की और मुझे वास्तव में कोई परेशानी नहीं हुई, यहां तक कि मुझे चोट भी लग गई थी और स्टंप-टू-स्टंप गेंदबाजी करना ओस कारक को नकारने की कुंजी थी। आक्रामक बने रहना और मानसिक रूप से मजबूत रहना महत्वपूर्ण है क्योंकि इस प्रारूप में हिट होने की पूरी संभावना है।”

मैंने ब्रेक के दौरान काफी नई चीजें सीखीं – Axar Patel

टीम इंडिया को अपनी शानदार गेंदबाजी से मैच और सीरीज जिताने वाले अक्षर पटेल ने चोट के दौरान आए ब्रेक को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कसी तरह उन्होंने अपनी गेंदबाजी में और नए वेरीऐशन जोड़े। अक्षर पटेल ने कहा,

“जब आप विकेट लेने के रवैये के साथ जाएंगे तो काफी बेहतर महसूस करेंगे।’ (चोट) ब्रेक के दौरान मैंने खुद को बेहतर बनाने और उच्चतम स्तर पर सफल बने रहने के लिए अपनी गेंदबाजी में नई विविधताएं जोड़ने पर ध्यान केंद्रित किया।”

Also Read: इस खिलाड़ी के लिए आपस में भिड़ने को तैयार हैं काव्या-प्रीति, दोनों ने 30 करोड़ तक खरीदने का बनाया मन

 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!