Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘इन्हें छोड़ना नहीं था…’, ऑस्ट्रेलिया को हराकर सूर्या ने लिया वर्ल्ड कप हार का बदला, सीरीज जीतने पर कह दी बड़ी बात

Surya took revenge for the World Cup defeat by defeating Australia, said a big thing after winning the series

Surya Kumar Yadav : आज ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच में टी20 सीरीज का अंतिम मुक़ाबला बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया. इस मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाज़ी करने का न्योता दिया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए वहीं 161 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपने पारी के निर्धारित ओवर में 154 रन बनाए। जिसके चलते टीम इंडिया ने इस मुक़ाबले को 6 विकेट से अपना नाम किया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुक़ाबले में जीत के साथ टीम इंडिया के 5 मुक़ाबलों की टी20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. इस टी20 सीरीज के टीम इंडिया के लिए नए कप्तान बने सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी का लोहा मनाया. टीम इंडिया के लिए अपनी पहली सीरीज जीत के बाद सूर्यकुमार यादव काफी खुश दिखाई दिए और उन्हें मुक़ाबले के बाद हुए पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम के लिए काफी कुछ कहा.

कप्तान ने दिया पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बयान

Surya Kumar Yadav

टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा कि –

“यह 5 मुक़ाबले की टी20 सीरीज काफ़ी अच्छी रही. जिस तरह से लड़कों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया वो सराहनीय था। हम इस सीरीज में निडर होकर खेले और मुक़ाबलों का लिया. मैं इससे बहुत खुश हूं और अगर इस मुक़ाबले में वो (वाशिंगटन सुंदर) होते तो यह एक ऐड-ऑन होता। इस मैदान पर 160-175 का स्कोर काफी मुश्किल होता है। 10 ओवर के बाद, मैंने अपने खिलाड़ियों को कहा था कि यह गेम खुल गया है.”

साउथ अफ्रीका दौरे पर भी कप्तानी करते दिखेंगे सूर्यकुमार

Surya Kumar Yadav

सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए 5 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया. अब सूर्यकुमार यादव 10 दिसंबर से शुरू होने वाले साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए कप्तानी हुए नज़र आएंगे. साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले टी20 सीरीज में उप- कप्तान के रूप में वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौजूद रवींद्र जडेजा की भी वापसी होगी. सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका दौरे पर होने वाले टी20 सीरीज में अपने बल्ले और कप्तानी का कमाल दिखाकर हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में चीफ़ सिलेक्टर के सामने कप्तानी का एक विकल्प बनना चाहेंगे.

इसे भी पढ़ें – ’27 चौके-13 छक्के’, आखिरी टी20 में ऑस्ट्रेलिया का बन गया ‘मोये-मोये’, भारत ने 6 रन से हराकर 4-1 से जीती सीरीज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!