Posted inक्रिकेट (Cricket)

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 1 नहीं 2 दलों का किया ऐलान, देखें कंगारुओं की दोनों 15-15 सदस्यीय टीम

IND vs AUS

Australia Squad for India Series 2025 : भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ 19 अक्टूबर से पर्थ स्टेडियम में होने जा रहा है। लेकिन इस बार ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने एक ऐसा फैसला लिया है जो क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ इस सीरीज के लिए एक नहीं बल्कि दो अलग-अलग 15-15 सदस्यीय टीमें घोषित की हैं।

यानी पहला वनडे खेलने के लिए एक स्क्वाड मैदान में उतरेगा और दूसरे व तीसरे वनडे के लिए दूसरी टीम। यह कदम चोटिल खिलाड़ियों की स्थिति, वर्कलोड मैनेजमेंट और युवा खिलाड़ियों को अवसर देने की नीति के तहत उठाया गया है।

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में किया दो टीमों का ऐलान

Australia Create History, Become 1st Team In The World To... | Cricket News - News18

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड (CA) ने भारत के खिलाफ इस वनडे सीरीज (IND vs AUS) के लिए दो टीमों की घोषणा इसलिए की क्योंकि कई सीनियर खिलाड़ी इस समय या तो चोट से जूझ रहे हैं या आराम की ज़रूरत में हैं। नियमित कप्तान पैट कमिंस फिटनेस समस्याओं के कारण सीरीज से बाहर हैं। उनकी जगह मिचेल मार्श को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं टीम के प्रमुख ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से बाहर हैं। इन दोनों की अनुपस्थिति ने ऑस्ट्रेलिया के संतुलन को प्रभावित किया है।

विकेटकीपर जोश इंग्लिस निजी कारणों से शुरुआती मुकाबले में उपलब्ध नहीं रहेंगे, जबकि एलेक्स कैरी को आराम दिया गया है। यही वजह रही कि टीम मैनेजमेंट ने पहले वनडे के लिए एक अलग संयोजन अपनाया और बाकी दो मैचों के लिए अलग खिलाड़ियों को शामिल किया। इस रणनीति का उद्देश्य खिलाड़ियों की फिटनेस को बनाए रखना और नए खिलाड़ियों को अनुभव देना है।

पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की नई और युवा टीम

पहले वनडे (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह एक नई टीम के साथ मैदान में उतरेगा। इस टीम की कमान मिचेल मार्श संभालेंगे, जिनके पास अनुभव के साथ-साथ नेतृत्व का भी बेहतरीन मौका है। इस स्क्वाड में कई ऐसे नाम हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीमित अवसर मिले हैं।

पहले वनडे के लिए टीम में कप्तान मिचेल मार्श, ज़ेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क और बेन सिल्क शामिल हैं।

जोश फिलिप को पहले वनडे में विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि मैथ्यू शॉर्ट और कूपर कॉनॉली जैसे युवा खिलाड़ियों को पहली बार भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ वनडे में मौका मिलेगा। इस टीम का उद्देश्य नए चेहरों को मौका देकर उनके प्रदर्शन का आकलन करना है ताकि भविष्य में टीम के पास अधिक विकल्प मौजूद रहें।

दूसरे और तीसरे वनडे के लिए लौटेंगे अनुभवी खिलाड़ी

पहले वनडे के बाद दूसरे और तीसरे मुकाबले (IND vs AUS) के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में अनुभव की वापसी होगी। एडम ज़म्पा, एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस जैसे खिलाड़ी दूसरे वनडे से टीम में शामिल होंगे। यह तीनों खिलाड़ी अपने-अपने विभाग में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं।

दूसरे और तीसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, मैथ्यू शॉर्ट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, ज़ेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शुइस और मिचेल ओवेन शामिल रहेंगे।

इस स्क्वाड में तेज़ गेंदबाज़ी और स्पिन का बेहतरीन संतुलन है। एडम ज़म्पा की वापसी से स्पिन विभाग मजबूत होगा, जबकि एलेक्स कैरी और जोश इंग्लिस की मौजूदगी से मिडिल ऑर्डर को स्थिरता मिलेगी। इस टीम को देखकर साफ है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच के मुकाबले दूसरे और तीसरे वनडे के लिए अधिक अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है।

भारत के खिलाफ पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड कुछ इस प्रकार हैं :

मिचेल मार्श (कप्तान), ज़ेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क।

दूसरे और तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड :

मिचेल मार्श (कप्तान), ज़ेवियर बार्टलेट, कूपर कॉनॉली, बेन ड्वार्शुइस, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल स्टार्क , एडम ज़म्पा, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस।

ये भी पढ़े : जिसको कोहली-रोहित ने किया सलाम, कप्तान बनते ही शुभमन गिल ने उससे हाथ तक नहीं मिलाया, फैला VIDEO

FAQS

ऑस्ट्रेलिया ने दो अलग-अलग टीमें क्यों घोषित कीं?

चोटिल खिलाड़ियों और वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से ताकि युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सके।

पहला वनडे कब और कहाँ खेला जाएगा?

पहला वनडे 19 अक्टूबर को पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!